
मिठाइयां
बांटते
एसपी
–
फोटो
:
अमर
उजाला
विस्तार
दीपावली
पर्व
के
दिन
गरीब
बच्चे
भी
इस
त्यौहार
को
उत्साह
के
साथ
मनाएं।
इसी
उद्देश्य
के
साथ
एसपी
श्रुति
सोमवंशी
अपनी
पत्नी
के
साथ
दीपावली
का
पर्व
अनोखे
तरीके
से
मनाने
के
लिए
गुरुवार
की
शाम
शहर
के
विभिन्न
स्थानों
पर
पहुंचे
और
गरीब
परिवार
के
बच्चों
के
साथ
उन्होंने
दीपावली
पर्व
मनाया।
मिठाइयां
और
पटाखे
बांटकर
एसपी
सोमवंशी
के
द्वारा
यह
पर्व
मनाया
गया
और
जब
गरीब
बच्चों
को
मिठाइयां
पटाखे
मिले
तो
उनके
चेहरे
खुशी
से
खिल
उठे।
एसपी
ने
कहा
की
समाज
के
बीच
में
जाने
से
हमें
अपने
कर्तव्यों
का
भी
एहसास
होता
है।
आगे
भी
इसी
प्रकार
के
आयोजन
चलते
रहेंगे।
विज्ञापन
गुरुवार
की
दोपहर
स्पेशल
श्रुतकीर्ति
सोमवंशी
अपनी
पत्नी
वह
सीएसपी
और
कोतवाली
टीआई
के
साथ
चर
हाई
बाजार
पहुंचे।
जहां
गरीब
परिवारों
के
बीच
में
जाकर
उन्होंने
मिठाइयां,
कपड़े
और
पटाखों
का
वितरण
किया।
एसपी
की
पत्नी
ने
कहा
कि
घर
में
तो
हम
सभी
त्यौहार
मनाते
हैं।
इन
परिवारों
के
बीच
में
जाकर
जब
हम
इस
प्रकार
के
आयोजन
करते
हैं
तो
एक
अलग
ही
खुशी
का
एहसास
होता
है
और
इन
बच्चों
का
एक
अपनापन
भी
देखने
मिलता
है।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसपी
ने
कहा
की
आज
वह
दीपावली
का
पर्व
बच्चों
के
बीच
में
मनाने
पहुंचे
हैं।
इस
प्रकार
से
हमें
अपने
कर्तव्यों
का
भी
एहसास
होता
है।
चर
हाई
बाजार
के
बाद
एसपी
रेलवे
स्टेशन
भी
पहुंचे,
वहां
भी
सैकड़ों
बच्चों
को
आतिशबाजी
और
मिठाइयों
का
वितरण
किया
गया।
बच्चों
के
पास
जब
मिठाइयां
और
आतिशबाजी
पहुंची
तो
उनके
चेहरे
पर
दीपावली
की
एक
अलग
ही
खुशी
देखने
मिल
रही
थी।
क्योंकि
उन्हें
भी
एहसास
नहीं
था
कि
शाम
होते
होते
उनके
हाथों
में
मिठाइयों
का
डिब्बा
और
पटाखे
पहुंच
जाएंगे।
बच्चों
ने
और
उनके
परिवार
के
लोगों
ने
एसपी
और
उनकी
पत्नी
का
धन्यवाद
दिया।