Damoh News: बाबा साहब की प्रतिमा तोड़ने वाला आरोपी 20 दिन बाद गिरफ्तार, पुलिस को बताया नशे में की थी घटना

Damoh The accused who broke the statue of Baba Saheb was arrested after 20 days

बाबा
साहब
की
क्षतिग्रस्त
प्रतिमा

विस्तार

दमोह
जिले
के
पटेरा
थाना
क्षेत्र
अंतर्गत
कोटा
गांव
के
पंचायत
भवन
में
स्थापित
डॉ.
भीमराव
अंबेडकर
की
प्रतिमा
तोड़ने
के
आरोपी
को
पुलिस
ने
20
दिन
बाद
गिरफ्तार
कर
लिया।
यह
घटना
20
दिसंबर
की
है।
आरोपी
को
शुक्रवार
को
न्यायालय
में
पेश
किया
गया,
जहां
से
उसे
जेल
भेज
दिया
गया।


विज्ञापन

Trending
Videos

पटेरा
थाना
प्रभारी
सरोज
सिंह
ने
बताया
कि
आरोपी
की
पहचान
कोटा
गांव
निवासी
बेड़ी
लाल
पटेल
(45)
के
रूप
में
हुई
है।
जांच
में
पता
चला
कि
घटना
वाले
दिन
आरोपी
ने
चार-पांच
बार
अलग-अलग
लोगों
के
साथ
शराब
का
सेवन
किया
था।
नशे
की
हालत
में
उसने
पत्थर
उठाकर
सीढ़ियों
पर
चढ़ते
हुए
प्रतिमा
को
क्षतिग्रस्त
कर
दिया।
पूछताछ
के
दौरान
आरोपी
ने
अपना
जुर्म
स्वीकार
करते
हुए
बताया
कि
उसने
यह
कृत्य
शराब
के
नशे
में
किया।


विज्ञापन


विज्ञापन

पुलिस
ने
आरोपी
को
स्थानीय
लोगों
की
मदद
और
साक्ष्यों
के
आधार
पर
गिरफ्तार
किया।
आरोपी
के
खिलाफ
पहले
भी
शराब
पीकर
हंगामा
करने
के
कई
मामले
दर्ज
हैं।

इस
घटना
के
बाद
गांव
में
तनावपूर्ण
स्थिति
बन
गई
थी।
दलित
समाज
के
लोगों
ने
आठ
दिन
के
भीतर
नई
प्रतिमा
स्थापित
करने
और
आरोपी
की
गिरफ्तारी
की
मांग
की
थी।
इस
घटना
के
विरोध
में
पूरे
जिले
में
प्रदर्शन
हुए
थे।

प्रशासन
और
पुलिस
ने
घटना
के
बाद
शांति
बनाए
रखने
की
अपील
की।
शुक्रवार
को
आरोपी
की
गिरफ्तारी
के
बाद
प्रशासन
ने
गांव
में
सुरक्षा
व्यवस्था
और
मजबूत
कर
दी
है।
नई
प्रतिमा
स्थापना
के
लिए
प्रशासन
ने
पहल
शुरू
कर
दी
है।
 

बाबा साहब की क्षतिग्रस्त प्रतिमा

बाबा
साहब
की
क्षतिग्रस्त
प्रतिमा