बाबा
साहब
की
क्षतिग्रस्त
प्रतिमा
विस्तार
दमोह
जिले
के
पटेरा
थाना
क्षेत्र
अंतर्गत
कोटा
गांव
के
पंचायत
भवन
में
स्थापित
डॉ.
भीमराव
अंबेडकर
की
प्रतिमा
तोड़ने
के
आरोपी
को
पुलिस
ने
20
दिन
बाद
गिरफ्तार
कर
लिया।
यह
घटना
20
दिसंबर
की
है।
आरोपी
को
शुक्रवार
को
न्यायालय
में
पेश
किया
गया,
जहां
से
उसे
जेल
भेज
दिया
गया।
विज्ञापन
Trending
Videos
पटेरा
थाना
प्रभारी
सरोज
सिंह
ने
बताया
कि
आरोपी
की
पहचान
कोटा
गांव
निवासी
बेड़ी
लाल
पटेल
(45)
के
रूप
में
हुई
है।
जांच
में
पता
चला
कि
घटना
वाले
दिन
आरोपी
ने
चार-पांच
बार
अलग-अलग
लोगों
के
साथ
शराब
का
सेवन
किया
था।
नशे
की
हालत
में
उसने
पत्थर
उठाकर
सीढ़ियों
पर
चढ़ते
हुए
प्रतिमा
को
क्षतिग्रस्त
कर
दिया।
पूछताछ
के
दौरान
आरोपी
ने
अपना
जुर्म
स्वीकार
करते
हुए
बताया
कि
उसने
यह
कृत्य
शराब
के
नशे
में
किया।
विज्ञापन
पुलिस
ने
आरोपी
को
स्थानीय
लोगों
की
मदद
और
साक्ष्यों
के
आधार
पर
गिरफ्तार
किया।
आरोपी
के
खिलाफ
पहले
भी
शराब
पीकर
हंगामा
करने
के
कई
मामले
दर्ज
हैं।
इस
घटना
के
बाद
गांव
में
तनावपूर्ण
स्थिति
बन
गई
थी।
दलित
समाज
के
लोगों
ने
आठ
दिन
के
भीतर
नई
प्रतिमा
स्थापित
करने
और
आरोपी
की
गिरफ्तारी
की
मांग
की
थी।
इस
घटना
के
विरोध
में
पूरे
जिले
में
प्रदर्शन
हुए
थे।
प्रशासन
और
पुलिस
ने
घटना
के
बाद
शांति
बनाए
रखने
की
अपील
की।
शुक्रवार
को
आरोपी
की
गिरफ्तारी
के
बाद
प्रशासन
ने
गांव
में
सुरक्षा
व्यवस्था
और
मजबूत
कर
दी
है।
नई
प्रतिमा
स्थापना
के
लिए
प्रशासन
ने
पहल
शुरू
कर
दी
है।