Damoh News: दमोह छतरपुर हाइवे पर सुनार नदी के पुल पर लटका ट्रक, चालक और क्लीनर ने कूदकर बचाई जान

दमोह-छतरपुर
हाइवे
पर
शुक्रवार
सुबह
एक
बड़ा
हादसा
होते-होते
बच
गया।
नरसिंहगढ़
के
पास
सुनार
नदी
के
पुल
पर
एक
ट्रक
रेलिंग
तोड़कर
हवा
में
लटक
गया।
हादसे
में
ट्रक
चालक
और
क्लीनर
दोनों
बाल-बाल
बच
गए।
यदि
थोड़ा
ही
ट्रक
आगे
बढ़ता
तो
नीचे
बह
रही
नदी
में
गिर
जाता।

घटना
की
जानकारी
के
अनुसार,
टीकमगढ़
की
तरफ
से
सर्वेश्वर
ट्रांसपोर्ट
कंपनी
का
ट्रक
दमोह
की
ओर
जा
रहा
था।
नरसिंहगढ़
के
सुनार
नदी
के
पुल
पर
पहुंचते
ही
सामने
से
एक
दूसरा
वाहन
आया।
दोनों
वाहनों
की
आमने-सामने
की
टक्कर
से
बचने
के
लिए
ट्रक
चालक
ने
स्टीयरिंग
घुमाया
तभी
ट्रक
अनियंत्रित
हो
गया
और
पुल
की
रेलिंग
से
टकरा
गया।
टक्कर
इतनी
जबरदस्त
थी
कि
रेलिंग
टूट
गई
और
ट्रक
पुल
से
लटक
गया।

ट्रक
चालक
और
क्लीनर
ने
सूझबूझ
दिखाते
हुए
तुरंत
ट्रक
से
छलांग
लगा
दी,
जिससे
दोनों
की
जान
बच
गई।
हादसे
के
बाद
मौके
पर
लोगों
की
भीड़
जमा
हो
गई।
ट्रक
को
निकालने
के
लिए
दमोह
से
क्रेन
बुलाई
गई।
अच्छी
बात
ये
रही
कि
ट्रक
एक
किनारे
फंसा
था,
जिससे
यातायात
भी
प्रभावित
नहीं
हो
रहा
था।


42
वाहन
चालकों
पर
यातायात
नियम
उल्लंघन
की
कार्रवाई

दमोह-सागर
स्टेट
हाईवे
के
पावर
ग्रिड
तिराहा
और
किल्लाई
नाका
पर
सघन
वाहन
चेकिंग
की
गई।
इस
दौरान
यातायात
नियमों
का
उल्लंघन
करने
वाले
42
वाहनों
पर
कार्रवाई
की
गई
और
कुल
16,500
रुपए
का
जुर्माना
वसूला
गया।
विशेष
रूप
से,
शराब
पीकर
वाहन
चलाने
के
मामले
में
एक
ट्रक
और
एक
मोटरसाइकिल
जब्त
की
गई।

पुलिस
ने
यातायात
जागरूकता
रथ
के
माध्यम
से
लोगों
को
यातायात
नियमों
के
प्रति
जागरूक
किया।
इस
अभियान
का
उद्देश्य
शहर
में
सुरक्षित
यातायात
व्यवस्था
सुनिश्चित
करना
और
सड़क
दुर्घटनाओं
को
रोकना
था,
ताकि
आम
नागरिकों
की
सुरक्षा
सुनिश्चित
हो
सके।