Damoh News: पत्नी ने खरीदा नया एंड्रॉयड मोबाइल, गुस्से में पति लगाने लगा फांसी; पुलिस ने समय पर पहुंचकर बचाया

Damoh Wife bought new mobile, husband hanged himself in anger, police arrived on time and saved his life

पति
का
चल
रहा
इलाज

विस्तार



वॉट्सऐप
चैनल
फॉलो
करें

दमोह
के
देहात
थाना
क्षेत्र
के
सागर
नाका
इलाके
में
रविवार
को
एक
महिला
द्वारा
नया
मोबाइल
खरीदने
पर
उसके
पति
द्वारा
आत्महत्या
का
प्रयास
करने
का
मामला
सामने
आया।
पत्नी
रेखा
नामदेव
ने
बताया
कि
उन्होंने
10,000
रुपये
का
नया
एंड्रॉयड
मोबाइल
खरीदा
था,
जिससे
उनके
पति
प्रदीप
नाराज
थे।
सुबह
से
दोनों
के
बीच
इसी
बात
पर
विवाद
चल
रहा
था।


विज्ञापन

Trending
Videos

रेखा
के
अनुसार,
प्रदीप
स्थाई
रूप
से
कोई
काम
नहीं
करते
और
पहले
भी
उनके
दो
मोबाइल
तोड़
चुके
हैं।
वह
खुद
मेहनत
मजदूरी
कर
परिवार
का
खर्च
चलाती
हैं।
रविवार
को
विवाद
के
बाद
रेखा
काम
पर
चली
गईं।
घर
पर
उनका
बेटा
मौजूद
था,
जिसने
देखा
कि
प्रदीप
ने
गुस्से
में
फांसी
लगाने
का
प्रयास
किया।
उसने
पड़ोसियों
को
बुलाया
और
पुलिस
को
सूचना
दी।


विज्ञापन


विज्ञापन

सागर
नाका
पुलिस
समय
पर
पहुंचकर
प्रदीप
को
फंदे
से
बाहर
निकालने
में
सफल
रही।
रेखा
भी
तुरंत
घर
लौटीं
और
अपने
पति
को
जिला
अस्पताल
लेकर
गईं।
डॉक्टरों
ने
बताया
कि
प्रदीप
की
स्थिति
अब
स्थिर
है,
लेकिन
उन्हें
निगरानी
में
रखा
गया
है।
रेखा
का
कहना
है
कि
प्रदीप
को
उनके
मोबाइल
खरीदने
से
गुस्सा
आया,
जिस
कारण
उन्होंने
यह
कदम
उठाया।
पुलिस
द्वारा
प्रदीप
को
बचा
लिया
गया,
और
फिलहाल
उनका
इलाज
जारी
है।
घटना
से
परिवार
और
पड़ोसी
स्तब्ध
हैं।