मध्यप्रदेश
के
खंडवा
जिले
के
मूंदी
थाना
अंतर्गत
ग्रामीण
अंचल
में
जेठ
के
द्वारा
बहू
की
हत्या
करने
का
सनसनीखेज
मामला
सामने
आया
है।
दरअसल,
आरोपी
शराबी
युवक
अपनी
मां
के
साथ
गाली-
गलौज
कर
रहा
था। इस
दौरान
छोटे
भाई
और
उसकी
पत्नी
का
उसे
समझाना
इतना
नागवार
गुजरा
कि उसने
गुस्से
में
आकर
बीच-बचाव
कर
रही
छोटे
भाई
की
पत्नी
को
ही दराती
से
गंभीर
वार
कर
मौत
के
घाट
उतार
दिया।
इधर,
मामला
सामने
आते
ही
पुलिस
भी
तुरंत
मौके
पर
पहुंची। जहां
आरोपी
युवक
के
खिलाफ
हत्या
का
मुकदमा
दर्ज
कर
उसकी
तलाश
की
जा
रही
है तो
वहीं
बताया
जा
रहा
है
कि
आरोपी
आदतन
शराबी
होने
के
साथ
ही
आदतन
मारपीट
और
छेड़छाड़
की
घटनाओं
का
आरोपी
भी
है,
जिसके
चलते
उसकी
पत्नी
बीते
आठ महीने
से
अपने
मायके
में
रह
रही
है।
इससे
ही
वह
परेशान
था और
परिजनों
को
पत्नी
को
लाने
की
लिए
परेशान
कर
रहा
था।
बता
दें
कि जिले
में
एक
सप्ताह
के
भीतर
सनसनीखेज
हत्याओं
से
जुड़े
चार मामले
सामने
आ
चुके
हैं।
खंडवा के
मूंदी
थाना
अंतर्गत
आने
वाले
ग्राम
चिराखान
में
बीती
रात
दो
भाइयों
के
विवाद
में बीच
बचाव
कर
रही
महिला
की
हत्या
कर
दी
गई और
हत्या
के
बाद
आरोपी
मौके
से
फरार
हो
गया।
मिली
जानकारी
के
अनुसार,
आरोपी
महेश
की
गलत
आदतों
से
परेशान
होकर
उसकी
पत्नी
उसे
छोड़कर
करीब
आठ
माह
से
मायके
रह
रही
थी,
जिसे
वापस
लाने
को
लेकर
वह
अपनी
मां से
शराब
के
नशे
में
विवाद
कर
रहा
था।
इसी
दौरान
पड़ोस
में
ही
रह
रहे
आरोपी
के
छोटे
भाई
राहुल
और
उसकी
पत्नी
मीरा
बाई
ने
उसे
समझाने
की
कोशिश
की।
लेकिन
देखते
ही
देखते
यह
विवाद
मारपीट
में
तब्दील
हो
गया
और
इस
बीच
विवाद
कर
रहे
26
वर्षीय
मीरा
बाई
को
जेठ
ने
दराती
से
हमला
कर
उसकी
हत्या
कर
दी।
वहीं,
घटना
के
बाद
आरोपी
महेश
पिता
शोभाराम
मौके
से
फरार
हो
गया।
इधर,
घटना
की
सूचना
मिलते
ही
मौके
पर
तुरन्त
पुलिस
भी
पहुंची
और
शव
को
पोस्टमॉर्टम
के
लिए
भिजवाया
गया
और
आरोपी
की
तलाश
की
जा
रही
है।
वहीं,
परिवार
वालों
के
बयान
पर
पुलिस
ने
आरोपी
के
खिलाफ
हत्या
का
मामला
दर्ज
कर
जांच
शुरू
कर
दी
है।
इधर,
घटना
को
लेकर
मृतिका
के
ससुर
शोभाराम
ने
बताया
कि
रात
में
उनका
बड़ा
पुत्र
महेश
शराब
पीकर
आया
था
और
गाली-गलौज करने
लगा।
जब
उसे
समझाने
राहुल
गया
तो
उसके
साथ
वह
मारपीट
करने
लग
गया।
इस
दौरान
दोनों
भाइयों
के
झगड़े
को
छुड़ाने
बहु
गई
तो
उस
पर
महेश
ने
हमला
कर
दिया,
जिससे
उसकी
मौत
हो
गई।
वहीं,
इस
मामले
में
मूंदी
एसडीओपी
रवीन्द्र
बोयत
ने
बताया
कि महेश
पिता
शोभाराम
अपनी
मां
के
साथ
शराब
पीकर
गाली-गलौज
कर
रहा
था। तब
उसके
छोटे
भाई
राहुल
ने
उसे
ऐसा
करने
से
मना
किया।
तब
वह
उसके
साथ
मारपीट
करने
लगा।
इसके
बचाव
में
उसकी
पत्नी
आई
तो
उसने
दराती
से
उसके
सीने
पर
वार
कर
उसे
मार
दिया।
इस
मामले
में
आरोपी
की
तलाश
की
जा
रही
है
और
जल्द
ही
उसकी
गिरफ्तारी
कर
ली
जाएगी।