Damoh News: रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव, कर्ज से परेशान होकर आत्महत्या की आशंका, रात में घर से निकला था

दमोह
कोतवाली
थाना
क्षेत्र
अंतर्गत
32
वर्षीय
युवक
का
शव
शुक्रवार
सुबह
धरमपुरा
रेलवे
ट्रैक
पर
मिला।
पास
ही
पड़े
मोबाइल
से
गैंगमैन
ने
एक
नंबर
पर
फोन
लगाकर
परिजनों
को
घटना
की
जानकारी
दी।
युवक
द्वारा
कर्ज
से
परेशान
होकर
आत्महत्या
करने
की
आशंका
जताई
जा
रही
है।
पुलिस
ने
पोस्टमार्टम
के
बाद
शव
परिजनों
को
सौंपकर
मामले
की
जांच
शुरू
कर
दी
है।


विज्ञापन

Trending
Videos


 
जानकारी
के
अनुसार,
धरमपुरा
रेलवे
ट्रैक
पर
पिलर
नंबर
1129
के
पास
शुक्रवार
सुबह
युवक
का
शव
मिला।
मृतक
की
पहचान
जबलपुर
नाका
निवासी
राहुल
पिता
पुरुषोत्तम
विश्वकर्मा
के
रूप
में
हुई
है।
वह
गुरुवार
रात
10
बजे
घर
से
निकला
था।
रेलवे
ट्रैक
की
नियमित
जांच
के
दौरान
गैंगमैन
को
शव
पड़ा
दिखा
और
पास
में
ही
एक
बंद
मोबाइल
फोन
मिला।
गैंगमैन
ने
मोबाइल
चालू
किया
और
उसमें
आए
मिस
कॉल
में
से
एक
नंबर
पर
फोन
लगाया।
कॉल
मृतक
के
भतीजे
गोपाल
को
लगा। गोपाल
मौके
पर
पहुंचा
और
शव
की
पहचान
अपने
चाचा
के
रूप
में
की।
इसके
बाद
उसने
अन्य
परिजनों
को
सूचना
दी।


विज्ञापन


विज्ञापन


कर्ज
से
परेशान
होकर
आत्महत्या
की
आशंका

सूचना
पर
कोतवाली
थाना
के
एएसआई
राकेश
पाठक
जांच
के
लिए
मौके
पर
पहुंचे।
उन्होंने
बताया
कि
मृतक
के
एक
साथी
ने
बताया
कि
राहुल
ने
रात
11
बजे
मिलन
सेठ
से
लिए
गए
कर्ज
की
बात
की
थी।
 मृतक
स्टेशन
चौराहे
पर
गुप्ता
लॉज
के
सामने
‘शारदा
बैल्डिंग’
के
नाम
से
दुकान
संचालित
करता
था।
पुलिस
के
अनुसार,
माता-पिता
के
बयान
दर्ज
करने
के
बाद
ही
मामले
की
पूरी
जानकारी
मिल
पाएगी।


परिजनों
को
नहीं
थी
कर्ज
की
जानकारी

प्रारंभिक
जांच
में
कर्ज
के
दबाव
में
आत्महत्या
की
आशंका
जताई
जा
रही
है।
घटना
के
बाद
परिजनों
का
बुरा
हाल
है,
क्योंकि
राहुल
खुशमिजाज
था
और
उसके
ऊपर
किसी
का
कर्ज
था,
यह
बात
उन्हें
भी
नहीं
पता
थी।
बेटे
की
इस
तरह
मौत
से
परिवार
स्तब्ध
है।