Dewas Murder Case: किराएदार ने फ्रिज खोली तो आया बदबू, जानें हत्या के मामले में रहवासियों ने क्या बताया

Dewas Murder Case When tenant opened fridge foul smell came know what residents said in murder case

आरोपी
गिरफ्तार


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार

मकान
में
रह
रहे
किराएदार
बलबीर
सिंह
राजपूत
ने
बताया
कि
जुलाई
से
हम
यहां
रह
रहे
हैं।
संजय
पाटीदार
ने
दो
रूम
खाली
नहीं
किए
थे।
काफी
बार
मैंने
फोन
किया
तो
उन्होंने
कहा,
सामान
लेकर
चले
जाएंगे।
बीच-बीच
में
वह
यहां
पर
आए
भी।
लेकिन
हमने
मकान
मालिक
से
कहा
कि
बच्चों
की
पढ़ाई
के
लिए
हमें
कमरा
दे
दो
तो
जब
कमरे
को
हमने
खोला
और
फ्रिज
को
बंद
कर
दो
बदबू
आई,
इसके
बाद
लाश
दिखाई
दी,
जिसकी
सूचना
पुलिस
को
दी।


विज्ञापन

Trending
Videos

वृंदावन
धाम
में
स्थित
मकान
के
मालिक
धीरेंद्र
श्रीवास्तव
ने
बताया
कि
संजय
पाटीदार
पहले
उनके
किराए
से
रहते
थे।
उन्होंने
कुछ
समय
से
किराया
नहीं
दिया।
कई
बार
उनका
किराया
देने
का
बोला
तो
उन्होंने
कहा
कि
उनकी
मां
को
हार्ट
अटैक
आया
है।
परिवार
में
कोई
शांत
हो
गया।
इस
तरह
के
बहाने
बनाते
रहा।
जब
नए
किराएदार
ने
मकान
का
ताला
खोला
तो
उसके
बाद
मुझे
सूचना
दी
और
बीएनपी
थाने
को
भी
सूचना
दी।


विज्ञापन


विज्ञापन

वृंदावन
धाम
कॉलोनी
में
हुए
महिला
के
मर्डर
के
बाद
में
पुलिस
ने
आरोपी
संजय
पाटीदार
को
गिरफ्तार
किया।
आरोपी
को
पुलिस
घटना
स्थल
पर
भी
लेकर
पहुंची।
वहीं,
वर्तमान
में
आरोपी
सम्राटपुरी
में
जिस
घर
में
रहता
था,
उस
घर
पर
भी
लेकर
पहुंची।
बता
दें
कि
पुलिस
उसके
साथ
देने
वाले
उसके
साथी
से
भी
पूछताछ
करेगी।


पांच
वर्षों
से
लिव
इन
रिलेशनशिप
में
रह
रहा
था
आरोपी

पुलिस
ने
बताया
कि
आरोपी
से
जब
पूछताछ
की
गई
तो
उसने
बताया
कि
वह
पिछले
पांच
वर्षों
से
लिव
इन
रिलेशनशिप
में
रह
रहा
था।
तीन
वर्षों
तक
महिला
को
उसने
उज्जैन
में
रखा
था,
उसके
बाद
देवास
में
एक
मकान
में
किराए
से
लेकर
रखा
था।
प्राथमिक
पूछताछ
में
संजय
पाटीदार
ने
बताया
कि
प्रतिभा
द्वारा
उसे
शादी
को
लेकर
दबाव
बनाया
जा
रहा
था।
इसके
बाद
संजय
पाटीदार
और
उसके
दोस्त
विनोद
दवे
ने
मिलकर
प्रतिभा
की
गला
घोंटकर
हत्या
कर
दी।
उसके
बाद
कपड़े
में
रखकर
रेफ्रिजरेटर
में
महिला
के
शव
को
रखा
गया। 
आसपास
के
रहवासियों
ने
बताया
कि
प्रतिभा
और
संजय
यहां
पर
रहते
थे।
प्रतिभा
खाटूश्याम
की
भक्त
थी,
वह
मंदिर
भी
जाती
थी।
पिछले
कुछ
दिनों
से
प्रतिभा
को
आसपास
के
निवासियों
ने
भी
नहीं
देखा।
लेकिन
संजय
वृंदावन
धाम
स्थित
मकान
में
आता
जाता
था।
जहां
स्थित
दो
कमरों
में
उसने
लॉक
लगा
रखा
था।


परिजनों
को
पोस्टमार्टम
के
बाद
दिया
शव 

वृंदावन
धाम
में
स्थित
महिला
प्रतिभा
प्रजापति
की
मौत
के
बाद
उसके
शव
को
पोस्टमॉर्टम
के
लिए
जिला
अस्पताल
पहुंचाया
गया
था।
जहां
आज
उसका
पोस्टमॉर्टम
किया
गया।
समाज
के
लोगों
से
मिली
जानकारी
के
मुताबिक,
प्रतिभा
के
परिवार
में
उसका
भाई
और
माता-पिता
हैं।
पिछले
पांच
से
सात
साल
से
प्रतिभा
का
अपने
परिवार
से
कोई
संपर्क
नहीं
था।

ही
परिवार
ने
उसे
ढूंढने
का
प्रयास
किया।
आज
पुलिस
के
द्वारा
सूचना
मिली,
इसके
बाद
परिजन
और
समाज
के
लोग
देवास
के
जिला
अस्पताल
पहुंचे।
जहां
उन्होंने
बताया
कि
जिस
महिला
की
हत्या
हुई
है
उसका
नाम
प्रतिभा
प्रजापति
है,
वह
उज्जैन
की
रहने
वाली
है।
इनका
एक
भाई
है
और
माता-पिता
हैं,
जिनके
शव
को
अब
उज्जैन
लेकर
जा
रहे
हैं।
बताया
जाता
है
कि
परिजन
महिला
के
शव
को
उज्जैन
नहीं
ले
जा
रहे
थे
और
देवास
में
अंतिम
संस्कार
कर
रहे
थे।
लेकिन
बाद
में
महिला
की
शव
को
परिजन
उज्जैन
लेकर
गए।