Dhar News: मतदान के दौरान झमाझम बरसे बदरा, तेज आंधी के साथ हुई बारिश, देखें तस्वीरें

आज
यानी
13
मई
को
लोकसभा
के
चौथे
चरण
के
मतदान
के
दौरान
दिन
भर
बादलों
की
लुका-छुपी
के
बाद
शाम
को
चार बजे
के
बाद
अचानक
मौसम ने
करवट
ली। 

धार
में
अनेक
स्थान
पर
हवा
और
आंधी
के
साथ
तेज
बारिश
का
दौर
शुरू
हुआ। 

धार
सहित
बगड़ी
और सादलपुर
क्षेत्र
में
तेज
हवा

आंधी
चली।
वहीं,
सादलपुर
में
जमकर
ओले
गिरे
और
देखते
ही
देखते
पूरा
सादलपुर
क्षेत्र
ओले
रूपी
बर्फ
की
चादर
से
ढक
गया। 

लोगों
के
घरों
की
छत
पर
घरों
के
सामने
और सड़कों
पर
खेत
खलियानों
में
यहां-वहां
बर्फ
के
गोले
बिखरे
नजर
आए,
जिसमें
कई
लोग
गिरे
ओले के
बीच
मस्ती
करते
दिखे। 

इधर,
महु-नीमच
फोरलेन
पर
भी
बर्फ
की
चादर
बीछ
गई
थी,
जिससे
वाहन
चालकों
को
काफी
कठिनाइयां हुई
और
वहान
धीरे-धीरे
रेंगते
नजर
आए। ऐसे
में
कई
जगहों
पर
मतदान
केंद्रों
पर
टेंट
के
उड़ने
और
नुकसान
की
खबर
है,
जिससे
कई
जगह
पर
मतदान
प्रभावित
भी
हुआ।