Ujjain News: उन्हेल-इंदौर बाइपास पर कोहरे के कारण रोड पर खड़े ट्रक में घुसी कार, एयरबैग खुले वरना चली जाती जान

Ujjain Due to fog on Unhel-Indore bypass car rammed into truck parked on road

नानाखेड़ा
पुलिस


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार

उज्जैन
में
चिंतामण
थाना
क्षेत्र
स्थित
उन्हेल-इंदौर
बाइपास
पर
घने
कोहरे
के
कारण
हादसा
हो
गया।
सडक
पर
खड़े
एक
ट्रक
में
कार
चालक
तेज
गति
से
जा
घुसा।
ट्रक
और
कार
की
टक्कर
होते
ही
कार
का
एयरबैग
खुल
गया,
इसके
कारण
चालक
की
जान
बच
गई।
हालांकि,
वह
गंभीर
रूप
से
घायल
हो
गया
और
उसे
जिला
अस्पताल
में
भर्ती
करना
पड़ा।
सूचना
मिलने
पर
पुलिस
मौके
पर
पहुंची
और
घायल
को
अस्पताल
भेजा।


विज्ञापन

Trending
Videos

पुलिस
ने
बताया,
विजय
नगर
इंदौर
के
रहने
वाले
अर्पित
पिता
अजीत
जैन
उदयपुर
में
प्राइवेट
कंपनी
में
कार्य
करता
है।
वह
सुबह
पांच बजे
वह
अपनी
कार
से
उदयपुर
के
लिए
रवाना
हुआ
था।
सुबह
करीब
छह बजे
जब
वह
उन्हेल-नागदा
बाइपास
से
गुजर
रहा
था।
इसी
दौरान
अधिक
कोहरा
होने
के
कारण
उसे
सड़क
पर
खड़ा
ट्रक
दिखाई
नहीं
दिया
और
उसकी
कार
तेज
गति
से
खड़े
ट्रक
में
जा
घुसी।
गनीमत
रही
कि
कार
में
एयरबैग
लगा
था,
जो
टक्कर
होते
ही
खुल
गया,
जिससे
अर्पित
की
जान
बच
गई।
लेकिन
कार
बुरी
तरह
क्षतिग्रस्त
हो
गई
और
कार
में
सवार
अर्पित
घायल
हो
गया।
सूचना
मिलने
पर
पुलिस
मौके
पर
पहुंची
और
घायल
अर्पित
को
जिला
अस्पताल
पहुंचाया।
सूचना
मिलने
के
बाद
उसके
परिवार
के
लोग
भी
अस्पताल
पहुंच
गए।


विज्ञापन


विज्ञापन



रिक्शा
ने
टक्कर
मारकर
मां
बेटे
को
घायल
किया

नानाखेड़ा
थाना
क्षेत्र
स्थित
लोहार
पट्टी
के
चामुंडा
माता
मंदिर
के
समीप

रिक्शा
चालक
ने
लापरवाही
पूर्वक
वाहन
चलाते
हुए
बाइक
सवार
मां-बेटे
को
टक्कर
मारकर
घायल
कर
दिया।
पुलिस
ने

रिक्शा
के
चालक
के
खिलाफ
प्रकरण
दर्ज
कर
मामला
जांच
में
लिया
है।
पुलिस
ने
बताया
संजय
नगर
के
रहने
वाले
अंकित
पायस
अपनी
मां
के
साथ
बाइक
से
गुजर
रहा
था।
इसी
दौरान
केटीएस
शोरूम
के
पास

रिक्शा
चालक
ने
उन्हें
टक्कर
मार
दी।
हादसे
में
अंकित
और
उसकी
मां
को
चोंट
आई।
सूचना
मिलने
पर
पुलिस
मौके
पर
पहुंची
और
घायलों
को
अस्पताल
पहुंचाया।

रिक्शा
चालक
मौके
से
फरार
हो
गया।
पुलिस
उसकी
तलाश
कर
रही
है।


अज्ञात
वाहन
ने
बाइक
सवार
को
टक्कर
मारी,
एक
की
मौत

चिंतामण
थाना
क्षेत्र
स्थित
ग्राम
नलवा
में
अज्ञात
वाहन
ने
बाइक
सवार
दो
युवकों
को
टक्कर
मार
दी।
हादसे
में
बाइक
सवार
दोनों
युवक
गंभीर
रूप
से
घायल
हो
गए।
सूचना
मिलने
पर
पुलिस
मौके
पर
पहुंची
और
घायलों
को
अस्पताल
पहुंचाया।
अस्पताल
में
उपचार
के
दौरान
एक
युवक
की
मौत
हो
गई।
पुलिस
ने
शव
बरामद
कर
पोस्टमॉर्टम
के
लिए
रखवाया।
घायल
युवक
को
उपचार
दिया
जा
रहा
है।
पुलिस
ने
बताया
बडनगर
के
समीप
ग्राम
कल्याणपुरा
के
रहने
वाले
भंवरलाल
चौधरी
और
कृष्णापाल
सिंह
उर्फ
कान्हा
बाइक
पर
सवार
होकर
पानबिहार
जाने
के
लिए
निकले
थे।
इस
दौरान
ग्राम
नलवा
के
समीप
दोनों
पहुंचे
ही
थे
कि
सामने
से
आए
अज्ञात
वाहन
ने
लापरवाही
पूर्वक
वाहन
चलाते
हुए
बाइक
को
टक्कर
मार
दी।
हादसे
में
भंवरलाल
और
कृष्णपाल
घायल
हो
गए।
टक्कर
मारने
के
बाद
वाहन
चालक
फरार
हो
गया।

इधर
पुलिस
मौके
पर
पहुंची
और
दोनों
घायलों
को
अस्पताल
में
भर्ती
कराया।
उपचार
के
दौरान
कृष्णपाल
की
मौत
हो
गई।
पुलिस
ने
शव
को
कब्जे
में
लेकर
सुबह
मर्ग
कायम
कर
पोस्टमॉर्टम
कराया
और
शव
परिजनों
के
सुपुर्द
कर
दिया।
पुलिस
सीसीटीवी
फुटेज
देखकर
दुर्घटना
करने
वाले
वाहन
चालक
की
तलाश
कर
रही
है।