
मुरैना
जिले
के
जौरा
स्थित
पगारा
डैम
से
जुड़ी
एक
बड़ी
खबर
सामने
आई
है।
पहाड़गढ़
के
जंगलों
में
लगातार
हो
रही
भारी
बारिश
के
कारण
डैम
का
जलस्तर
तेजी
से
बढ़
रहा
है।
स्थिति
को
नियंत्रित
करने
के
लिए
डैम
के
सभी
ऑटोमैटिक
गेट
खोल
दिए
गए
हैं।
ये
भी
पढ़ें: 14
साल
की
बेटी
से
बनाता
रहा
संबंध,
गर्भवती
हुई
तो
पुलिस
से
कहा-गुजरात
में
हुआ
दुष्कर्म;
ऐसे
खुला
सच
जानकारी
के
अनुसार,
लगभग
28,000
क्यूसेक
पानी
पगारा
डैम
से
लगातार
नदी
में
छोड़ा
जा
रहा
है,
जिससे
निचले
इलाकों
में
जलभराव
और
बाढ़
जैसे
हालात
बन
सकते
हैं।
इस
जलप्रवाह
का
सीधा
असर
निचले
गांवों
और
खेतों
पर
पड़ने
की
आशंका
जताई
जा
रही
है।
जिला
प्रशासन
ने
लोगों
को
सतर्क
रहने
और
नदी
किनारे
या
निचली
बस्तियों
में
न
जाने
की
सलाह
दी
है।
यदि
बारिश
का
सिलसिला
इसी
तरह
जारी
रहा
तो
हालात
और
भी
गंभीर
हो
सकते
हैं।
प्रशासन
द्वारा
संभावित
बाढ़
प्रभावित
इलाकों
की
निगरानी
के
लिए
टीमें
अलर्ट
पर
रखी
गई
हैं।
ये
भी
पढ़ें: हरदा
में
मुर्गी
का
नाम
‘नर्मदा’
रखने
पर
विवाद,
समाज
ने
बताया
सनातन
धर्म
का
अपमान,
जानिए
क्या
है
मामला