Seoni News: डूंडा सिवनी पुलिस ने छह धार्मिक स्थलों से हटवाए 14 लाउडस्पीकर, ध्वनि प्रदूषण रोकने की कार्रवाई

सिवनी
जिले
के
डूंडा
सिवनी
थाना
क्षेत्र
में
ध्वनि
प्रदूषण
को
लेकर
पुलिस
ने
बड़ी
कार्रवाई
करते
हुए
रविवार
शाम
को
छह
धार्मिक
स्थलों
पर
लगे
14
लाउडस्पीकर
उतरवा
दिए।
यह
कार्रवाई
थाना
प्रभारी
सतीश
तिवारी
के
नेतृत्व
में
की
गई।


विज्ञापन

Trending
Videos

थाना
प्रभारी
सतीश
तिवारी
ने
बताया
कि
धार्मिक
स्थलों
पर
लगे
लाउडस्पीकरों
की
तेज
आवाज
से
आमजन,
विशेष
रूप
से
बुजुर्गों,
बच्चों
और
विद्यार्थियों
को
परेशानी
हो
रही
थी।
पढ़ाई
में
भी
लगातार
बाधा
आने
की
शिकायतें
मिल
रही
थीं।
ऐसे
में
सोमवार
को
कार्रवाई
कर
लाउडस्पीकरों
को
हटवा
दिया
गया
है।
उन्होंने
बताया
कि
मध्यप्रदेश
शासन
द्वारा
पूर्व
में
स्पष्ट
आदेश
जारी
किए
गए
थे
कि
किसी
भी
धार्मिक
स्थल,
सार्वजनिक
स्थान
या
संस्था
में
बिना
अनुमति
तेज
ध्वनि
वाले
लाउडस्पीकर
नहीं
लगाए
जा
सकते।


विज्ञापन


विज्ञापन

ये
भी
पढ़ें:   सरप्राइज
देने
के
बहाने
घर
के
बाहर
बुलाया,
फिर
सहेली
पर
फेंका
एसिड,
चेहरा,
सीना
और
पैर
जले;
हालत
गंभीर

थाना
प्रभारी
तिवारी
ने
बताया
कि
इससे
पहले
भी
प्रशासन
ने
कई
धार्मिक
स्थलों
से
लाउडस्पीकर
हटवाए
थे,
लेकिन
कुछ
समय
बाद
उन्हीं
स्थानों
पर
दोबारा
लाउडस्पीकर
लगा
दिए
गए
थे।
जिन्हें
पुलिस
टीम
भेजकर
हटवाया
गया
है।
तिवारी
ने
कहा
कि
यदि
कोई
व्यक्ति
या
संस्था
सरकार
के
निर्देशों
की
अनदेखी
करता
है,
तो
उसके
खिलाफ
कानूनी
कार्रवाई
की
जाएगी।
 
ये
भी
पढ़ें: दोबारा
होगी
NEET
परीक्षा,
बिजली
गुल
मामले
पर
हाईकोर्ट
का
बड़ा
फैसला

थाना
प्रभारी
सतीश
तिवारी
ने
कहा
कि
सभी
लोग
सरकारी
दिशा-निर्देशों
का
पालन
करें।
शांति
व्यवस्था
में
सहयोग
दें
और
ध्वनि
प्रदूषण
रोकने
में
अपनी
भूमिका
निभाएं।
धार्मिक
आस्था
का
सम्मान
है,
लेकिन
कानून
से
बड़ा
कोई
नहीं।
लाउडस्पीकर
का
उपयोग
मर्यादा
में
करें,
वरना
सख्ती
की
जाएगी।