Sirohi: रणकपुर एक्सप्रेस में पकड़ी गई अंग्रेजी शराब, कोच अटेंडेंट गिरफ्तार, रेलवे पुलिस ने की कार्रवाई

Sirohi:
रेलवे
पुलिस
एवं
रेलवे
सुरक्षा
बल
की
संयुक्त
कारवाई
में
बीकानेर-दादर
रणकपुर
एक्सप्रेस
ट्रेन
में
गुजरात
ले
जाई
जा
रही
अंग्रेजी
शराब
सहित
कोच
एक
अटेंडेंट
को
गिरफ्तार
किया
गया
है।

English liquor caught in Ranakpur Express in sirohi

पकड़ा
गया
आरोपी


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार

रेलवे
पुलिस
के
अनुसार
रेलवे
सुरक्षा
बल
उपनिरीक्षक
सुमित
ढाण्डा
द्वारा
पुलिस
आबूरोड
रेलवे
पुलिस
थानाधिकारी
मनोज
कुमार
चौहान
को
सूचना
दी
कि
रेलवे
कंट्रोल
से
सूचना
प्राप्त
हुई
है
कि
ट्रेन
संख्या
14707
बीकानेर-दादर
रणकपुर
एक्सप्रेस
के
एसी
कोच
बी-4
में
एक
शख्स
के
पास
शराब
है।

इस
शराब
को
गुजरात
ले
जाया
जा
रहा
है।
इस
पर
थानाधिकारी
मनोज
कुमार
चौहान,
हेड
कांस्टेबल
सुभाषचन्द
एवं
कांस्टेबल
आसूराम
के
रवाना
होकर
आबूरोड
रेलवे
स्टेशन
के
प्लेटफार्म
संख्या
एक
पर
पहुंचे। ट्रेन
में
रेलवे
सुरक्षा
बल
के
हेड
कांस्टेबल
प्रकाश
पाटिल

कांस्टेबल
बलदेव
शर्मा
ने
कोच
अटेंडेंट
लाभ
सिंह
पुत्र
कलविन्दर
सिहं
सिख
को
थाने
लाकर
उसके
बैग
की
तलाशी
ली
गई
तो
उसमें
अखबार
में
लिपटी
हुई
अंग्रेजी
शराब
की
17
बोतलें
पाई
गई।
आबकारी
अधिनियम
के
तहत
मामला
दर्ज
कर
आरोपी
को
गिरफ्तार
कर
लिया
गया।