रतलाम
जिले
की
आलोट
जनपद
पंचायत
के
सहायक
लेखा
अधिकारी
मनरेगा
को
EOW
ने
15
हज़ार
रुपये
की
रिश्वत
लेते
हुए
रंगे
हाथों
गिरफ्तार
किया
है।
आरोपी
द्वारा
नंदन
फलोद्यान
योजना
के
दो
लाख
रुपये
के
बिल
का
भुगतान
करने
के
लिए
रिश्वत
की
मांग
की
गई
थी।
विज्ञापन
Trending
Videos
EOW डीएसपी
अमित
वट्टी
ने
जानकारी
देते
हुए
बताया
कि
रतलाम की
आलोट
जनपद
पंचायत
के
मनरेगा
सहायक
लेखापाल
मनीष
लालावत
द्वारा
ग्राम
लोनी
पंचायत
के
सरपंच
से
दो लाख
रुपये का
बिल
पास
करने
की एवज
में
आठ
प्रतिशत कमीशन
की
मांग
की
गई
थी,
जिसकी
शिकायत
मिलने
पर
टीम
का
गठन
किया
गया।
टीम
शुक्रवार
दोपहर
आलोट
के
जनपद
पंचायत
भवन
परिसर
पहुंची
और
फरियादी
सत्यनारायण
बोड़ाना
सरपंच
ग्राम
लोनी
जनपद
पंचायत
आलोट
को
रिश्वत
की
राशि
देने
के
लिए
भेजा।
जैसे
ही
फरियादी
सत्यनारायण
बोड़ाना
ने
लेखापाल
मनीष
लालावत
को
केमिकल
लगे
15
हज़ार
रुपये रिश्वत
के
रूप
में
दिए।
वैसे
ही मौके
पर
मौजूद
टीम
के
सदस्यों
ने
आरोपी
को
गिरफ्तार
कर
लिया।
विज्ञापन
ग्राम
पंचायत
लोनी
के
सरपंच
सत्यनारायण
बोड़ाना
ने
बताया
कि
लेखापाल
द्वारा
लंबे
समय
से
नंदन
फलोद्यान
योजना
के
दो लाख
रुपये के
बिल
का
भुगतान
नहीं
किया
जा
रहा
था।
भुगतान
की एवज
में
कमीशन
की
मांग
की
जा
रही
थी,
जिसकी
शिकायत
मैंने
EOW
को
की।
शिकायत
सही
पाई
जाने
पर
EOW
की
टीम
ने
आरोपी
लेखापाल
मनीष
लालावत
को
रिश्वत
लेते
रंगे
हाथों
गिरफ्तार
किया
है।
EOW
की
टीम
में
डीएसपी
अजय
कैथवास,
निरीक्षक
रीमा
यादव,
निरीक्षक
अनिल
शुक्ला,
एसआई
अर्जुन
मालवीय,
एएसआई
अशोक
राव,
प्रधान
आरक्षक
मोहन
पाल,
संतोष
शर्मा,
मनोज,
गौरव
जोशी,
विशाल
बादल
और कॉन्स्टेबल
चंद्रशेखर
शामिल
रहे।