
पूर्वमंत्री
संजय
पाठक
के
बेटे
यश
पाठक
की
शादी
के
बाद
आयोजित
आशीर्वाद
समारोह
में
शामिल
होने
स्वामी
रामभद्राचार्य
महाराज
अल्प
प्रवास
में
कटनी
पहुंचे।
यहां
उन्होंने
कहा
कि
‘जब
तक
मैं
जिंदा
हूं,
सनातन
में
कभी
कोई
आंच
नहीं
आने
दूंगा’
वहीं
स्वामी
जी
ने
पूर्व
मुख्यमंत्री
शिवराज
सिंह
चौहान
से
चित्रकूट
में
अपने
नाम
यानी
स्वामी
रामभद्राचार्य
महाराज
के
नाम
से
मेडिकल
यूनीवर्सिटी
बनवाने
की
इच्छा
जताई
है।
विजयराघवगढ़
विधायक
संजय
पाठक
के
बेटे
यश
पाठक
का
विवाह
लखनऊ
में
हुआ,
जिसके
बाद
कटनी
के
विजयराघवगढ़
के
श्री
हरिहर
तीर्थ
में
पूरी
विधानसभा
के
लिए
प्रीतिभोज
के
साथ
आशीर्वाद
समारोह
आयोजित
किया
था।
इसमें
कई
दिग्गज
हस्तियां
शामिल
हुईं।
प्रसिद्ध
संगीतकार
कैलाश
खैर
कार्यक्रम
में
शामिल
रहे।
साथ
ही
केंद्रीय
मंत्री
शिवराज
सिंह
और
श्री
चित्रकूट
तुलसी
पीठाधीश्वर
जगद्गुरु
रामानंदाचार्य
स्वामी
रामभद्राचार्य
जी
महाराज
ने
भी
पहुंचकर
नवजोड़े
को
आशीर्वाद
दिया।
स्वामी
रामभद्राचार्य
महाराज
ने
कहा
सनातन
नित्य
रहेगा।
‘जब
तक
मैं
जीवित
हूं
तब
तक
कोई
भी
सनातन
का
बाल
भी
बांका
नहीं
कर
सकता।’
जो
भी
सनातन
को
लेकर
सवाल
खड़े
करता
है
वो
दंड
पाता
है।
वहीं
आज
मैं
मेरे
बेटे
संजय
और
निधि
मेरी
बहू
और
पौत्र
यश
और
पौत्रवधु
अनुकृति
के
विवाद
के
बाद
आशीर्वाद
देने
कटनी
आया
हूं।
हां
मेरी
एक
इच्छा
है
कि
सब
मेडिकल
कॉलेज
बनाते
हैं
मैं
चित्रकूट
में
मेडिकल
यूनिवर्सिटी
बनाऊंगा,
जिसका
नाम
स्वामी
रामभद्राचार्य
यूनिवर्सिटी
रखा
जाएगा।
तुलसी
पीठाधीश्वर
जगद्गुरु
रामभद्राचार्य
महाराज
ने
विधायक
संजय
पाठक
को
अपना
पुत्र
तो
निधि
पाठक
को
पुत्र
वधु
बताते
हुए
यश
पाठक
के
विवाह
को
ब्रह्म
विवाह
बताया।
स्वामी
रामभद्राचार्य
महाराज
ने
कहा
कि
पौत्र
यश
पाठक
और
पौत्र
वधु
अनुकृति
का
विवाह
ब्रह्म
विवाह
है।
ये
कोई
मैरिज
नहीं,
वेडिंग
सेरिमनी
नहीं,
शादी
भी
नहीं,
बल्कि
8
श्रेष्ठ
विवाह
में
शामिल
ब्रह्म
विवाह
कहलाता
है।
जानकारी
के
मुताबिक
पूरे
कार्यक्रम
में
शामिल
होने
पूर्व
मुख्यमंत्री
और
कृषि
केंद्रीय
मंत्री
शिवराज
सिंह
चौहान
भी
कटनी
पहुंचे
थे।
इसके
साथ
ही
प्रसिद्ध
संगीतकार
कैलाश
खैर
भी
पहुंचकर
अपनी
प्रस्तुति
देते
दिखाई
दिए
थे।