दमोह
जिले
के
पथरिया
थाना
क्षेत्र
में
आने
वाले
नंदरई
गांव
में
मंगलवार
रात
आदिवासी
युवक
की
हत्या
के
बाद
बुधवार
दोपहर
परिजनों
ने
दमोह-पथरिया
मार्ग
पर
जाम
लगा
दिया।
बाकी
आरोपियों
की
जल्द
गिरफ्तारी
की
मांग
की
और
पुलिस
पर
समय
पर
न
पहुंचने
के
आरोप
लगाए।
परिजनों
ने
तो
यहां
तक
कह
दिया
कि
जब
लोगों
की
हिफाजत
नहीं
कर
सकते
तो
यह
वर्दी
उतार
कर
चूड़ियां
पहन
लो।
अधिकारियों
के
द्वारा
उचित
कार्रवाई
का
आश्वासन
मिलने
के
बाद
परिजन
हटे
और
करीब
एक
घंटे
बाद
जाम
खुला।
लाठियों
से
पीटकर
की
हत्या
बता
दें
कि
आदिवासी
परिवारों
के
बीच
चल
रहे
पुराने
विवाद
के
चलते
मंगलवार
रात
एक
परिवार
के
लोगों
ने
अपने
पड़ोसी
27
वर्षीय
राम
रतन
आदिवासी
की
लाठियों
से
पीटकर
हत्या
कर
दी।
मृतक
रामरतन
के
भाई
गोपाल
ने
बताया
कि
मंगलवार
रात
गांव
में
बाबूलाल
राठौर
के
यहां
शादी
समारोह
के
दौरान
चल
रहे
भोज
में
शामिल
होकर
मेरा
भाई
घर
लौट
रहा
था।
तभी
आरोपी
मुट्ठे
आदिवासी,
चंदू
आदिवासी,
रतन
और
मोहन
आदिवासी
ने
घेरकर
लाठियों
से
पीट-पीटकर
रामरतन
की
हत्या
कर
दी।
हम
लोग
जब
तक
बचाने
पहुंचे
तब
तक
रामरतन
बेहोश
हो
चुका
था।
पथरिया
स्वास्थ्य
केंद्र
लेकर
पहुंचे
तो
वहां
डॉक्टर
ने
उसे
मृत
घोषित
कर
दिया।
पढ़ें: ‘मेरी
पत्नी
चाहिए…कोई
तो
मदद
करो’…लिखी
हुई
तख्ती
लेकर
कलेक्टर
कार्यालय
पहुंचा
शख्स;
क्या
है
मामला?
मृतक
के
पिता
मिट्ठू
आदिवासी
ने
बताया
कि
बहुत
पहले
गाली
गलौज
का
विवाद
हुआ
था।
आरोपियों
ने
रिपोर्ट
भी
की
थी।
अभी
फिर
से
विवाद
बना
रहे
थे
और
अचानक
परिवार
के
सभी
लोगों
ने
मिलकर
मेरे
बेटे
पर
हमला
कर
उसकी
जान
ले
ली।
रात
में
पथरिया
पहुंचे
दमोह
सीएसपी
अभिषेक
तिवारी
ने
बताया
कि
पहले
से
चल
रहे
विवाद
में
गांव
के
ही
एक
परिवार
ने
दूसरे
परिवार
के
बेटे
पर
हमला
कर
दिया,
जिसमें
उसकी
मौत
हो
गई
है।
आरोपियों
के
खिलाफ
एफआईआर
दर्ज
कर
ली
गई
है
और
उनकी
गिरफ्तारी
के
प्रयास
किए
जा
रहे
हैं।
42
डिग्री
तापमान
में
सड़क
पर
प्रदर्शन
पोस्टमार्टम
के
बाद
परिजनों
ने
आरोपियों
की
गिरफ्तारी
की
मांग
को
लेकर
42
डिग्री
तापमान
में
पथरिया
के
संजय
चौराहे
पर
प्रदर्शन
शुरू
कर
दिया।
मृतक
की
मां
और
पत्नी
ने
आरोप
लगाया
कि
रात
में
पुलिस
को
सूचना
दी
थी,
लेकिन
पुलिस
समय
पर
नहीं
पहुंची।
जिससे
आरोपियों
ने
मेरे
बेटे
की
हत्या
कर
दी।
बता
दें
कि
काफी
देर
प्रदर्शन
चलने
के
बाद
प्रशासनिक
अधिकारियों
के
द्वारा
उचित
कार्रवाई
की
समझाइश
पर
परिजन
माने
और
जाम
खोला
गया।