MP News: सागर में चने की फसल बढ़ाने के लिए किसान ने डाली रासायनिक दवा, पूरी फसल हुई खराब

MP News To increase gram crop in Sagar farmer applied chemical medicine entire crop got ruined

नष्ट
हुई
फसल
का
निरीक्षण
करते
हुए


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार

बाजार
में
कृषि
कार्य
की
नकली
दवाएं
तथा
रासायनिक
कीटनाशक
प्रचलन
में
है,
जिनके
शिकार
होकर
किसान
अपनी
फसल
से
हाथ
धो
बैठते
हैं।
ऐसा
ही
एक
मामला
सागर
जिले
की
खुरई
तहसील
से
सामने
आया
है।
जहां
अपनी
फसल
का
बीज
उपचार
करने
एक
किसान
की
35
एकड़
में
बोई
चने
की
फसल
नष्ट
हो
गई।
अब
परेशान
किसान
दफ्तर-दफ्तर
भटकने
को
मजबूर
हो
रहा
है।


विज्ञापन

Trending
Videos

सागर
की
खुरई
तहसील
क्षेत्र
अंतर्गत
आने
वाले
ग्राम
मड़िया
हिंदूपथ
में
किसान
की
35
एकड़
चने
की
फसल
रासायनिक
दवा
द्वारा
उपचार
से
खराब
हो
गई।
किसान
ने
एसडीएम
कार्यालय
पहुंचकर
जनसुनवाई
में
शिकायत
की, जिसके
बाद
किसान
कल्याण
तथा
कृषि
विकास
विभाग
ने
जांच
दल
गठित
कर
मौके
पर
निरीक्षण
करने
का
आदेश
जारी
किया
गया।
उसके
बाद
गठित
जांच
दल
में
कृषि
वैज्ञानिक

कृषि
विभाग
खुरई
के
अधिकारियों
के
द्वारा
शिकायतकर्ता
लोकेंद्र
सिंह
ठाकुर
निवासी
मड़िया
हिंदूपथ
के
खेत
पर
जाकर
नष्ट
हुई
फसल
का
निरीक्षण
किया।


विज्ञापन


विज्ञापन

फसल
किस
कारण
खराब
हुई,
उसकी
विस्तृत
चर्चा
हुई।
जानकारी
देते
हुए
कृषि
विस्तार
अधिकारी
एसपी
भारद्वाज
ने
बताया
कि
मढिया
हिंदूपथ
गांव
के
किसान
ने
शिकायत
की
थी
कि
यादव
कृषि
सेवा
केंद्र
के
रामेश्वर
यादव
द्वारा
बीज
उपचार
की
दवा
दी
गई
थी, जिससे
35
एकड़
की
चना
की
फसल
नष्ट
हो
गई।
जांच
दल
ने
मौके
पर
जाकर
फ़सल
देखी
और
सैंपल
भी
लिए,
दुकान
के
भी
सैंपल
लेकर
जांच
के
लिए
भेजे
गए
हैं।
लैब
से
रिपोर्ट
आने
के
बाद
ही
आगे
की
कार्रवाई होगी।