Damoh News: दमोह में स्कूल प्राचार्य पर पिता होने का सबूत मांगने का आरोप, बेटी-पत्नी के धर्मांतरण की धमकी

Father's allegation: St. John's School Principal asked for proof of his being the father

सेंट
जॉन्स
स्कूल

विस्तार

दमोह
के
सेंट
जॉन्स
स्कूल
प्रबंधन
पर
एक
व्यक्ति ने
गंभीर
आरोप
लगाया
है।
एसपी
श्रुतकीर्ती
सोमवंशी
को
आवेदन
देकर
उसने
कहा
कि
स्कूल
के
प्राचार्य
सेफी
भारत
ने
उससे
पिता
होने
का
सबूत
मांगा
है।
साथ
ही
पत्नी

बेटी
का
धर्मांतरण
कराने
की
धमकी
भी
दी
है।
एसपी
ने
इस
मामले
में
जांच
कराने
का
आश्वासन
दिया
है।

दमोह
के
नया
बाजार
नंबर
दो
निवासी
परवेज
अख्तर
ने
सेंट
जॉन्स
स्कूल
प्रबंधन
पर
आरोप
लगाए
हैं।
एसपी
को
दिए
शिकायती
आवेदन
में
बताया
गया
है
कि
उसका
पत्नी
से
विवाद
चल
रहा
है।
उसकी
बेटी
स्कूल
की
नर्सरी
कक्षा
में
पढ़ती
है।
वह
स्कूल
में
बेटी
से
मिलने
के
लिए
जाता
है
तो
स्कूल
की
प्राचार्य
और
स्टाफ
उसे
धमकाता
है।
बेटी
से
मिलने
नहीं
देता।
कई
बार
तो
स्कूल
के
स्टाफ
ने
उसे
हाथ
पकड़कर
गेट
के
बाहर
भी
किया
है।

परवेज
के
मुताबिक
उसने
इस
मामले
से
स्कूल
प्राचार्य
को
अवगत
कराया
था,
लेकिन
उन्होंने
उल्टा
मुझे
धमका
दिया।
प्राचार्य
ने
परवेज
को
बताया
कि
उसकी
बेटी
और
पत्नी
का
धर्मांतरण
हो
रहा
है।
अब
वह
तुम्हारी
नहीं
हैं।
पढ़ाई
का
सारा
खर्च
स्कूल
प्रबंधन
उठाएगा।
परवेज
ने
स्कूल
प्रबंधन
पर
यह
भी
आरोप
लगाया
है
कि
यदि
वह
बेटी
का
पिता
है
तो
स्कूल
में
इसका
प्रमाण
प्रस्तुत
करें।
यह
सुनने
के
बाद
पीड़ित
के
भी
होश
उड़
गए
कि
क्या
कोई
स्कूल
का
प्राचार्य
इस
प्रकार
की
बात
भी
कर
सकता
है।


विज्ञापन


विज्ञापन

परवेज
के
बताए
अनुसार
उसकी
पत्नी
अपने
मायके
में
रहने
के
लिए
कह
रही
है
जिसके
लिए
परवेज
तैयार
नहीं
है।
दमोह
एसपी
श्रुतकीर्ती
सोमवंशी
ने
बताया
कि
युवक
की
पत्नी
और
बेटी
के
बयान
लिए
गए
हैं।
उन्होंने
इस
तरह
के
आरोप
से
इंकार
किया
है।
स्कूल
की
प्राचार्य
को
नोटिस
देकर
जवाब
देने
के
लिए
बुलाया
था,
लेकिन
अभी
वे
यहां
पर
नहीं
हैं।
उनके
बयानों
के
बाद
ही
अगली
कार्रवाई
होगी।
इस
मामले
में
स्कूल
प्राचार्य
और
प्रबंधन
से
संपर्क
करने
का
प्रयास
किया,
लेकिन
संपर्क
नहीं
हो
सका।