
सांकेतिक
तस्वीर
विस्तार
अनूपपुर
कोतमा
रेल
मार्ग
पर
धुरवासिन
गांव
के
समीप
मालगाड़ी
की
ठोकर
से
6
वर्षीय
मादा
चीतल
की
मौत
हो
गई।
सूचना
मिलने
पर
कोतमा
के
वनविभाग
द्वारा
कार्रवाई
करते
हुए
मृत
चीतल
के
शव
का
अंतिम
संस्कार
किया
है।
विज्ञापन
Trending
Videos
वन
परिक्षेत्र
कोतमा
के
अंतर्गत
धुरवासिन
के
खर्राटोला
में
मालगाड़ी
से
टकराने
पर
6
वर्षीय
मादा
चीतल
की
मौत
हो
गई।
मृत
मादा
चीतल
का
शव
को
रेल
खंड
के
बाहर
मृत
स्थिति
में
पड़ा
देखकर
धुरवासिन
निवासी
पारस
यादव
पिता
प्यारेलाल
यादव
ने
वनविभाग
को
सूचना
दी।
जिस
पर
वन
विभाग
के
धुरवासिन
बीट
के
प्रभारी
वनरक्षक
परिक्षेत्र
सहायक
लतार
विनोद
पांडे
ने
मौके
पर
पहुंचकर
स्थिति
को
देखने
के
बाद
वन
परिक्षेत्र
अधिकारी
कोतमा
हरीश
कुमार
तिवारी
को
जानकारी
दी।
पशु
चिकित्सा
अधिकारी
कोतमा
डॉक्टर
बीबी
चौधरी,
अनूपपुर
जिला
मुख्यालय
के
वन्यजीव
संरक्षक
शशिधर
अग्रवाल,
पटवारी
हल्का
धुरवासिन
संदीप
सिंह,
ग्राम
पंचायत
के
सरपंच,
वनरक्षकों
और
सुरक्षाश्रमिकों
की
उपस्थिति
में
मृत
वन्यप्राणी
मादा
चीतल
के
पीएम
कराने
के
बाद
अंतिम
संस्कार
कर
दिया
गया।
विज्ञापन
विज्ञापन