Ujjain:
प्रसिद्ध
अभिनेता
मनोज
वाजपेयी
आज
विश्व
प्रसिद्ध
बाबा
महाकाल
के
दरबार
में
पहुंचे,
जहां
उन्होंने
भगवान
के
दर्शनों
का
लाभ
लेने
के
साथ
ही
अपनी
आने
वाली
नई
फिल्म
भैया
जी
की
सफलता
के
लिए
बाबा
महाकाल
से
कामना
भी
की।

मनोज
वाजपेयी
ने
किये
बाबा
महाकाल
के
दर्शन
–
फोटो
:
अमर
उजाला
विस्तार
श्री
महाकालेश्वर
मंदिर
के
सहायक
प्रशासक
मूलचंद
जूनवाल
ने
बताया
कि
फिल्म
अभिनेता
मनोज
वाजपेयी
आज
बाबा
महाकाल
के
दर्शन
करने
पहुंचे
थे,
जिन्होंने
नंदी
हॉल
से
बाबा
महाकाल
के
दर्शन
व
पूजन
अर्चन
किया।
मनोज
वाजपेयी
24
तारीख
को
रिलीज
होने
वाली
अपनी
फिल्म
भैया
जी
की
सफलता
के
लिए
बाबा
महाकाल
का
आशीर्वाद
लेने
आए
थे।
इन्होंने
बाबा
महाकाल
के
साथ
ही
महाकाल
मंदिर
के
प्रांगण
में
स्थित
श्री
भैरव
जी
का
पूजन
अर्चन
कर
उनका
आशीर्वाद
भी
लिया।
इस
दौरान
अभिनेता
मनोज
वाजपेयी
ने
मीडिया
से
कहा
कि
मैंने
बाबा
महाकाल
से
क्या
मनोकामना
की
यह
तो
मैं
आपको
नहीं
बता
सकता,
लेकिन
में
सौभाग्यशाली
हूं,
जिसे
बाबा
महाकाल
के
दर्शन
हुए।
इस
दौरान
अपने
अपने
प्रशंसकों
के
साथ
सेल्फी
भी
खिंचवाई
और
पंडितों
का
भी
आशीर्वाद
लिया।