
पूर्व
कृषि
मंत्री
कमल
पटेल
–
फोटो
:
अमर
उजाला
विस्तार
बाबा
महाकाल
के
दरबार
में
प्रदेश
के
पूर्व
कृषि
मंत्री
कमल
पटेल
पहुंचे।
यहां
इन्होंने
लगभग
2
घंटे
तक
भस्म
आरती
में
शामिल
होकर
बाबा
महाकाल
के
निराकार
से
साकार
स्वरूप
के
दर्शन
किए
और
फिर
भगवान
का
पूजन
अर्चन
कर
उनका
आशीर्वाद
भी
प्राप्त
किया।
विश्व
प्रसिद्ध
श्री
महाकालेश्वर
मंदिर
में
प्रतिदिन
सुबह
4
बजे
होने
वाली
भस्म
आरती
अत्यंत
निराली
होती
है,
जिसे
देखने
के
लिए
कई
वीआईपी
प्रतिदिन
महाकाल
मंदिर
पहुंचते
हैं।
आज
मध्य
प्रदेश
शासन
के
पूर्व
कृषि
मंत्री
कमल
पटेल
बाबा
महाकाल
की
इस
दिव्य
भस्म
आरती
को
देखने
उज्जैन
आए
थे,
जहां
उन्होंने
नंदी
हॉल
से
बैठकर
इस
आरती
को
देखा
और
बाबा
महाकाल
की
भक्ति
में
ली
नजर
आए।
इस
दौरान
आपके
साथ
भाजपा
पार्षद
शक्ति
सिंह
चौधरी
भी
मौजूद
थे।