Damoh Crime: कट्टा लगाकर निजी बैंक के कर्मचारी से साढ़े चार लाख की लूट, घटना का सीसीटीवी फुटेज आया सामने

Four and a half lakh rupees were looted from a private bank employee by using a knife

घटना
का
सीसीटीवी
फुटेज


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार

जिले
के तारादेही
तिराहा
के
पास
मुन्नालाल
चौधरी
की
गोदाम
के
सामने हिंडोरिया
निवासी
निजी
बैंक
के
कर्मचारी
हरेंद्र
सिंह
ठाकुर
(22)
को
अज्ञात
बाइक
सवार
युवकों
ने
कट्टा
लगाकर
साढ़े
चार
लाख
रूपए
लूट
लिए
और
भाग
निकले।
दिनदहाड़े हुई
लूट
की
घटना
के
बाद
नगर
में
सनसनी
फैल
गई।
पीड़ित
हरेन्द्र
ने
बताया
कि
वो
कोटा
बैंक
में
कैंप
मैनेजर
के
पद
पर
कार्यरत
है।
यहां
सम्पूर्ण
क्षेत्र
के
समूहों
को
बैंक
के
माध्यम
से
कर्ज
वितरण
किया
जाता
है।

लगभग
40
गांव
की
4
लाख
51
हजार
130
रूपए
वसूली
की
गई
थी।
वह
इन
रुपयों
को
बैग
में
रखकर
एसबीआई
बैंक
में
जमा
करने
बाइक
से
जा
रहा
था।
जैसे
ही
मुन्ना
चौधरी
की
गोदाम
से
बाइक
से
बैठकर
निकला
तो
दो
लोग
मुंह
में
कपड़ा
बांधकर
बाइक
से
उसके
पास
आए
और
कट्टा
लगाकर
पैसे
का
बैग
लूटकर
भाग
गए।

हालांकि
ऑफिस
में
लगे
सीसीटीवी
कैमरों
में
लूट
की
वारदात
रिकार्ड
हो
गई।
वहीं
राकेश
तिवारी
ने
बताया
है
कि
घटना
के
समय
वह
भी
हरेंद्र
के
साथ
था
और
घटना
के
बाद
नकाबपोश
पैसे
लेकर
फरार
हो
गये।
जिसके
बाद
घटना
की
सूचना
तेंदूखेड़ा
पुलिस
को
दी
है।
तेंदूखेड़ा
एसडीओपी
डीएस
ठाकुर
ने
बताया
कि
घटना
हुई
है,
पीड़ित
की
शिकायत
पर
पुलिस
ने
मामला
दर्ज
कर
लिया
है।


विज्ञापन


विज्ञापन