Damoh News: खकरिया गांव में रतनजोत के बीज खाने से चार बच्चे बीमार, अस्पताल में चल रहा इलाज

Damoh News: खकरिया गांव में रतनजोत के बीज खाने से चार बच्चे बीमार, अस्पताल में चल रहा इलाज
Damoh News Four children fell ill after eating rattanjot seeds in Khakaria village

अस्पताल
में
इलाजरत
बच्चे


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार

दमोह
जिले
के
तेंदूखेड़ा
ब्लॉक
के
खकरिया
खुर्द
गांव
में
एक
ही
परिवार
के
चार
बच्चों
ने
खेलते
समय
रतनजोत
के
बीज
खा
लिए।
कुछ
देर
बाद
उन्हें
उल्टी,
दस्त
के
साथ
पेट
दर्द
शुरू
हो
गया,
जिसके
बाद
परिजन
उन्हें
इलाज
के
लिए
अस्पताल
लेकर
आए।

जानकारी
के
अनुसार,
लक्ष्मी
पिता
हल्ले
भाई
यादव
5,
सिमरन
पिता
जीतू
यादव
5,
गोमती
पिता
जीतू
यादव
3,
अक्कू
पिता
राकेश
यादव
5
साल यह
चारों
बच्चे खकरिया
खुर्द
गांव
के
हैं
और एक
ही
परिवार
के
हैं।
गांव
के
आसपास
बड़ी
संख्या
में
रतनजोत
के
पौधे
लगे
हुए
हैं।
जहां
बच्चे
खेलते-खेलते
रतनजोत
के
पौधों
के
पास
पहुंच
गए।
रतनजोत
के
फूल
जमीन
पर
गिरे
पड़े
हुए
थे,
इन
बच्चों
ने
फल
को
मीठा
फल
समझकर
खा
लिया।

कुछ
देर
बाद
सभी
बच्चों
में
बेचैनी
बढ़ी
तो
भागते
हुए
अपने
घर
पहुंचे,
जहां
उन्हे
उल्टी,
दस्त
पेट
में
दर्द
होने
पर
परिजन
इलाज
के
लिए
तेंदूखेड़ा
स्वास्थ्य
केंद्र
पहुंचे।
जहां
डाक्टरों
द्वारा
बच्चों
का
इलाज
शुरू
किया।
तत्काल
इलाज
मिलने
पर
बच्चों
की
सेहत
में
सुधार
है।


विज्ञापन


विज्ञापन