Umaria News: हाइवे मार्ग पर पिकअप और कार में टक्कर, हादसे में चार घायल

Four wheelers collide on highway, four injured

उमरिया
में
सड़क
हादसा


फोटो
:
Amar
Ujala

विस्तार

उमरिया
जिले
के कोतवाली
थाना
अंतर्गत
गौटिया
पेट्रोल
पंप
के
पास
हाइवे
मार्ग
पर
चार
पहिया
वाहनों
की
भिड़ंत
हो
गई।
हादसे
में
पिकअप
में
सवार
मोटर
मालिक
के
अलावा
तीन
अन्य
लोग
घायल
हो
गए।
चिकित्सकों
की
मानें
तो
सभी
घायल
खतरे
से
बाहर
हैं।
हालांकि,
सभी
का
अस्पताल
में
इलाज
चल
रहा
है।

दुर्घटना
में
शामिल
पिकअप
वाहन
क्रम
एमपी
54
जीए
0782
और
कार
क्रम
एमपी
54
सीए
1615
क्षतिग्रस्त
हो
गई।
पिकअप
मालिक
सरमन
पिता
शरद
कुमार
महरा
उम्र
30
निवासी
पठारी
खुर्द
के
साथ
तीन
अन्य
संत
कुमार
पिता
नारायण
सिंह
उम्र
30
वर्ष
निवासी
घंघरी,
शिवा
पिता
रामविशाल
चौधरी
उम्र
28
निवासी
सेमरिया,
सुभाष
पिता
सन्तोष
बैगा
उम्र
21
निवासी
सेमरिया
घायल
हुए
हैं।
पुलिस
ने
केस
दर्ज
कर
मामले
की
जांच
शुरू
कर
दी
है।