
ग्वालियर
जीआरपी
ने
ट्रेनों
में
रात
के
समय
चोरी
करने
वाले
दो
शातिर
चोरों
को
गिरफ्तार
किया
गया
है,
जिनसे
लगभग
4
लाख
रुपये
का
मशरूका
बरामद
किया
गया
है।
पकड़े
गए
आरोपियों
का
आपराधिक
रिकॉर्ड
बताया
गया
है।
बता
दें
कि
ग्वालियर
रूट
पर
देर
रात
संचालित
होने
वाली
ट्रेनों
में
बढ़ती
चोरी
की
घटनाओं
से
यात्री
खासे
परेशान
थे।
विज्ञापन
Trending
Videos
जानकारी
के
अनुसार,
थाना
प्रभारी
बबीता
कटारिया
के
नेतृत्व
में
एक
टीम
बनाकर
ट्रेनों
की
सर्चिंग
की
जा
रही
थी।
इस
दौरान
श्रीधाम
एक्सप्रेस
में
दो
युवक
संदिग्ध
अवस्था
में
मिले।
पूछताछ
में
उन्होंने
अपने
नाम
जयभगवान
यादव
और
मोनू
उर्फ
अमित
दीक्षित
(निवासी
आगरा)
बताए।
दोनों
आरोपी
ट्रेन
में
सफर
का
मंतव्य
स्पष्ट
नहीं
कर
पा
रहे
थे,
जिसके
बाद
जीआरपी
ग्वालियर
ने
उन्हें
दो
दिन
की
रिमांड
पर
लिया।
रिमांड
के
दौरान
पूछताछ
में
दोनों
आरोपियों
ने
आधा
दर्जन
वारदातों
को
स्वीकार
किया
और
करीब
4
लाख
रुपये
के
सोने-चांदी
के
जेवरात
और
मोबाइल
बरामद
किए
गए।
विज्ञापन
कैसे
करते
थे
चोरी?
पूछताछ
में
आरोपियों
ने
बताया
कि
वे
रात
की
ट्रेनों
में
रिजर्वेशन
कराकर
सफर
करते
थे।
यात्रियों
के
सोने
के
बाद
उनका
सामान
चुरा
लेते
थे।
सुबह
किसी
अगले
स्टेशन
पर
उतरकर
फरार
हो
जाते
थे।
दोनों
आरोपी
शातिर
चोर
हैं,
उन
पर
एक
दर्जन
से
अधिक
मामले
दर्ज
हैं।
जीआरपी
ग्वालियर
अब
अन्य
ट्रेनों
में
हुई
वारदातों
से
उनकी
संलिप्तता
की
जांच
कर
रही
है।