गुजरात
के
बनासकांठा
जिले
के
वाव
गांव
से
ओंकारेश्वर
ज्योतिर्लिंग
के
दर्शन
के
लिए
निकली
40
वर्षीय
महिला
जहूंबेन
राठौर
की
एक
सड़क
दुर्घटना
में
मौत
हो
गई।
यह
हादसा
मध्यप्रदेश
के
खरगोन
जिले
के
बड़वाह
कस्बे
के
चोर
बावड़ी
क्षेत्र
स्थित
मधुराम
होटल
के
पास
हुआ।
विज्ञापन
Trending
Videos
जानकारी
के
अनुसार,
जहूंबेन
अपने
पति
वाघजीभाई
देवरा
और
देवरानी
के
साथ
12
दिन
की
तीर्थयात्रा
पर
निकली
थीं।
तीर्थयात्रियों
की
बस
इंदौर
होते
हुए
ओंकारेश्वर
जा
रही
थी।
बड़वाह
के
मधुराम
होटल
के
सामने
बस
कुछ
समय
के
लिए
रुकी,
इस
दौरान
जहूंबेन
बाथरूम
जाने
के
लिए
बस
से
उतरीं।
सड़क
पार
करते
समय
खंडवा-इंदौर-इच्छापुर
स्टेट
हाईवे
पर
तेज
रफ्तार
से
आ
रही
काले
रंग
की
कार
ने
उन्हें
टक्कर
मार
दी।
कार
का
अगला
और
पिछला
पहिया
महिला
के
ऊपर
से
निकल
गया।
यह
पूरा
हादसा
होटल
के
सीसीटीवी
कैमरे
में
कैद
हो
गया।
विज्ञापन
ये
भी
पढ़ें: आदिवासियों
को
लेकर
शिवराज
पहुंचे
मुख्यमंत्री
के
निवास,
डॉ.
यादव
ने
सीहोर
डीएफओ
को
हटाया
प्रत्यक्षदर्शियों
के
अनुसार,
कार
चालक
टक्कर
मारने
के
बाद
भी
नहीं
रुका
और
महिला
को
कुछ
दूर
तक
घसीटते
हुए
मौके
से
फरार
हो
गया।
गंभीर
रूप
से
घायल
जहूंबेन
को
तत्काल
श्री
सिविल
अस्पताल
बड़वाह
ले
जाया
गया,
जहां
डॉक्टरों
ने
उन्हें
मृत
घोषित
कर
दिया।
ये
भी
पढ़ें: गांजे
के
साथ
एक
युवक
गिरफ्तार,
2.95
लाख
का
17
किलो
‘माल’
पुलिस
ने
किया
जब्त
परिजनों
और
तीर्थयात्रा
में
साथ
चल
रहे
वेलभाई
ने
बताया
कि
जहूंबेन
की
पहली
तीर्थयात्रा
पर
आई
थी।
वह
अपने
देवर
जगदीश
के
कहने
पर
इस
यात्रा
में
शामिल
हुई
थीं।
दुर्भाग्यवश,
ईश्वर
के
दर्शन
से
पहले
ही
उनकी
मौत
हो
गई।
जहूंबेन
के
दो
बेटे
और
दो
बेटियां
हैं,
जिनकी
शादी
हो
चुकी
है।
हादसे
की
खबर
से
पूरा
परिवार
गहरे
सदमे
में
है।
तीर्थयात्रियों
ने
स्थानीय
पुलिस
से
कार
चालक
को
जल्द
गिरफ्तार
कर
सख्त
कार्रवाई
की
मांग
की
है।