Guna News: दरिंदा प्रेमी, दुष्कर्म कर प्रेमिका की हत्या की, पांच दिन तक छिपाया शव, शादी के लिए तैयार थी मां

Guna News: दरिंदा प्रेमी, दुष्कर्म कर प्रेमिका की हत्या की, पांच दिन तक छिपाया शव, शादी के लिए तैयार थी मां
Guna News: Boyfriend murdered his girlfriend after rape mp Hindi News

गुना
में
प्रेमी
ने
की
प्रेमिका
की
हत्या।


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार

गुना
जिले
के
धरनावदा
थाना
क्षेत्र
के
सुहाया
गांव
में
18
साल
की
युवती
की
उसके
प्रेमी
ने
हत्या
कर
दी।
आरोपी
प्रेमी
पांच
दिन
तक
युवती
का
शव
छिपाए
रखा।
हालांकि,
पुलिस
ने
जब
सख्ती
से
पूछताछ
की
तो
उसने
पूरा
सच
उगल
दिया।
जिसके
बाद
पुलिस
ने
शव
बरामद
कर
आरोपी
प्रेमी
को
गिरफ्तार
कर
लिया
है।

जानकारी
के
मुताबिक
सुहाया
की
रहने
वाली
18
साल
की
मुस्कान
लोधा
का
पड़ोस
में
ही
रहने
वाले
रिंकू
लोधा
से
प्रेम
प्रसंग
चल
रहा
था।
युवती
की
मां
दोनों
की
शादी
करने
के
लिए
सहमत
हो
गई
थी।
इसी
बीच
24
अप्रैल
को
मुस्कान
लोधा
घर
से
लापता
हो
गई।
मुस्कान
की
मां
भूलीबाई
ने
झागर
चौकी
में
उसके
लापता
होने
की
शिकायत
दर्ज
कराई,
पुलिस
तुरंत
हरकत
में
आई
और
उसकी
तलाश
शुरू
कर
दी। 

पुलिस
को
जैसे
ही
मुस्कान
और
रिंकू
के
प्रेम
प्रसंग
की
भनक
लगी,
उसने
रिंकू
को
हिरासत
में
लिया
और
सख्ती
से
पूछताछ
की।
इस
दौरान
रिंकू
ने
पुलिस
को
बताया
कि
उसने
मुस्कान
की
हत्या
कर
दी
है।
शव
को
गांव
में
एक
अन्य
पड़ोसी
के
घर
में
दफना
दिया
है
और
उसके
ऊपर
कंडे
रख
दिए
हैं,
ताकि
किसी
को
पता

चले।
धरनावदा
थाना
पुलिस
ने
सोमवार
को
मुस्कान
लोधा
का
शव
बरामद
कर
आरोपी
रिंकू
लोधा
को
गिरफ्तार
कर
लिया
है। 


विज्ञापन


विज्ञापन

मुस्कान
लोधा
के
पिता
नहीं
है।
उसकी
मां
भूलीबाई
ने
ही
मजदूरी
कर
मुस्कान
और
उसके
एक
भाई
की
परवरिश
की।
इस
दौरान
रिंकू
लोधा
मुस्कान
से
प्रेम
करने
लगा।
अभी
तक
सबकुछ
ठीक
ठाक
चल
रहा
था,
लेकिन
अचानक
रिंकू
ने
मुस्कान
को
मौत
के
घाट
उतार
दिया।
इस
घटना
से
मुस्कान
की
मां
भी
स्तब्ध
है,
उसे
समझ
नहीं

रहा
है
कि
रिंकू
ने
इस
तरह
का
खौफनाक
कदम
क्यों
उठाया
है?
उधर,
धरनावदा
पुलिस
ने
कहा
कि
पूछताछ
में
आरोपी
ने
बताया
कि
उसे
लड़की
का
शादी

करना
और
अपने
हिसाब
से
जीना
पसंद
नहीं
था।


विज्ञापन

युवती
की
मां
ने
बताया
कि
2022
में
भी
बेटी
रिंकू
के
साथ
चली
गई
थी,
तब
वह
नाबालिग
थी।
उसकी
गुमशुदगी
दर्ज
कराई
थी।
लेकिन,
कुछ
दिन
बाद
वह
वापस
लौट
आई
थी।
दो-तीन
दिन
तक
वह
लड़के
के
खेत
पर
ही
रही
थी।
उस
समय
हमने
बेटी
के
बालिग
होने
पर
शादी
कराने
की
बात
कही
थी।
कुछ
दिन
पहले
भी
शादी
के
लिए
कहा,
लेकिन
रिंकू
ने
मना
कर
दिया।