Gwalior: कारोबारी ने खुद को मारी गोली, सुसाइड नोट में लिखा- कुछ लोग मेरे रुपये नहीं लौटा रहे

Gwalior: Businessman shot himself, wrote in suicide note - Some people are not returning my money

crime
demo


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार

ग्वालियर
में
एक
कारोबारी
ने
खुद
को
गोली
मार
ली।
उसे
अस्पताल
में
भर्ती
कराया
गया
है।
कारोबारी
के
पास
से
सुसाइड
नोट
भी
मिला
है।
इसमें
लिखा
है
कि
कुछ
लोग
उसके
रुपये
नहीं
लौटा
रहे
हैं।
मामला
शिवपुरी
लिंक
रोड
का
है।
पुलिस
केस
दर्ज
कर
जांच
में
जुट
गई
है।

दाल
व्यापारी
और
हुंडी
दलाल
आशीष
गुप्ता
उर्फ
आशु
ने
अपने
दोस्त
के
होटल
नीलश्री
के
बाहर
पिस्टल
से
खुद
को
गोली
मारी।
गोली
उसके
कंधे
पर
लगी।
होटल
मालिक
संजय
ने
तुरंत
पुलिस
को
सूचना
दी।
गुप्ता
की
कार
से
मिले
सुसाइड
नोट
में
लिखा
है-
अश्वनी
जैन
ने
2.28
करोड़
जबकि
सरमन
ने
40
लाख
रुपये
लिए
थे।
लौटाने
को
कहा
तो
आनाकानी
कर
रहे
हैं।
मानसिक
प्रताड़ना
की
वजह
से
मैं
अपनी
जान
दे
रहा
हू।

आशीष
गुप्ता
पर
हुंडी
दलाली
करते
हुए
70
करोड़
रुपये
के
गबन
के
आरोप
लगे
थे।
शहर
के
कुछ
व्यापारियों
ने
उसके
खिलाफ
मामला
दर्ज
कराया
था।
उसे
जेल
जाना
पड़ा
था।
कुछ
ही
दिन
पहले
जमानत
पर
बाहर
आया
है।
करीब
ढाई
साल
पहले
आशीष
ने
हुंडी
की
फर्जी
रसीदें
बनाकर
व्यापारियों
से
34
करोड़
लिए
थे।
इस
रकम
से
क्रिकेट
पर
सट्टा
खेला
था।
व्यापारियों
को
पैसा
वापस
नहीं
मिला
तो
उन्होंने
थाने
में
एफआईआर
कराई।
मामले
में
आशीष
और
उसके
पिता
को
गिरफ्तार
किया
गया
था।
हाईप्रोफाइल
केस
होने
की
वजह
से
सीआईडी
को
जांच
सौंपी
गई
थी।
फिलहाल
इसमें
शिकायतकर्ता
व्यापारियों
के
बयान
लिए
जा
रहे
हैं।
एएसपी
शियाज
केएम
ने
कहा
कि
दाल
कारोबारी
ने
खुद
को
गोली
मारी
है।
घटना
संदिग्ध
नजर

रही
है।
सुसाइड
नोट
के
आधार
पर
हम
मामले
की
जांच
कर
रहे
हैं।


विज्ञापन


विज्ञापन