Gwalior Crime: महिला के बाद अब 13 साल के लड़के की हत्या, पहाड़ पर चट्टानों में दबा मिला शव

Gwalior Crime After woman now a 13-year-old boy is murdered body found buried in rocks on mountain

मृतक
लड़का


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार

ग्वालियर
जिले
में
13
साल
के
लड़के
की
हत्या
का
सनसनीखेज मामला
सामने
आया
है।
लड़का
सोमवार
से
लापता
था।
मंगलवार
शाम
शव
तिघरा
बांध
से
डेढ़
किलोमीटर
दूर
पहाड़
पर
चट्टानों
में
दबा
मिला।
सिर
में
गहरी
चोट
है,
पास
ही
खून
से
सना
नुकीला
पत्थर
पड़ा
था।
बुधवार
को
शिनाख्त
हुई।
लड़के
की
मां
ने
उनकी
बेटी
पर
गंदी
नजर
रखने
वाले
एक
युवक
पर
हत्या
का
शक
जताया
है।उन्होंने
यह
भी
बताया
कि
आरोपी
ने
गोली
से
उड़ाने
की
धमकी
दी
थी।
आरोपी
को
हिरासत
में
लेकर
पुलिस
पूछताछ
कर
रही
है।


विज्ञापन

Trending
Videos

तिघरा
के
जंगल
से
एक
चरवाहा
शाम
बकरियां
लेकर
लौट
रहा
था।
पहाड़
पर
चट्टानों
के
बीच
उसे
एक
हाथ
निकला
हुआ
दिखा।
वह
पास
पहुंचा
तो
अंदर
एक
बच्चे
का
शव
पत्थरों
से
दबा
हुआ
था।पुलिस
मौके
पर
पहुंची।
फॉरेंसिक
एक्सपर्ट
टीम
को
भी
मौके
पर
बुलाया
गया।
शुरुआती
जांच
में
ही
यह
साफ
हो
गया
था
कि
बच्चे
की
हत्या
की
गई
है। क्योंकि
पास
ही
एक
खून
से
सना
नुकीला
पत्थर
मिला।
इस
पर
बच्चे
के
सिर
के
बाल
लगे
हुए
थे।


विज्ञापन


विज्ञापन

पुलिस
ने
पता
किया
तो
जानकारी
मिली
कि
तीन
से
चार
दिन
में
दो
बच्चे
लापता
हुए
हैं।
जब
उनके
परिजन
को
पुलिस
ने
स्पॉट
पर
बच्चे
का
शव
दिखाया
तो
मोतीझील
की
रहने
वाली कमलेश
राजपूत
ने
मृतक
को
अपना
बेटा
हेम
राजपूत
बताया।
कमलेश
ने
बताया
कि
बेटा
सावन
के
दूसरे
सोमवार
29
जुलाई
को
सुबह
10
बजे
गुप्तेश्वर
महादेव
के
दर्शन
करने
के
लिए
घर
से
निकला
था।
उन्होंने
खुद
उसे
24
नंबर
टेंपो
में
बैठाया
था।
वापस
नहीं
लौटने
पर
उसे
तलाश,
बाद
में
पुरानी
छावनी
थाने
में
गुमशुदगी
दर्ज
कराई।
कमलेश
के
पति
अशोक
राजपूत
का
निधन
हो
चुका
है।

पुलिस
को
बताया
कि
उन्हें
शिवम
कुशवाह
पर
शक
है।
वह
बेटी
पर
गंदी
नजर
रखता
है।
शादी
के
लिए
दबाव
डाल
रहा
था।
उसने
मुझे
और
बेटी
को
गोली
से
उड़ाने
की
धमकी
भी
दी
थी।
उसे
समझाया
था।
उसकी
वजह
से
ही
पहाड़िया
से
घर
छोड़कर
हम
मोतीझील
में
रहने

गए
थे।
जब
बेटे
को
तलाश
रही
थी,
तो
शिवम
ने
मेरा
मोबाइल
लेकर
उस
अनजान
नंबर
को
डिलीट
कर
दिया
था,
जिस
नंबर
से
बेटे
ने
आखिरी
बार
मुझे
कॉल
किया
था।
तिघरा
थाना
प्रभारी
शिवकुमार
शर्मा
ने
बताया
कि
पुलिस
मामले
की
जांच
कर
रही
है।