Gwalior: परिवहन आरक्षक की घर छापेमारी को लेकर बोले पूर्व नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह, मामले की जांच ED से कराओ

Gwalior: Former leader of opposition Govind Singh spoke about the raid on the house of a transport constable,

पूर्व
नेता
प्रतिपक्ष
डॉ.
गोविंद
सिंह


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार

प्रदेश
में
परिवहन
आरक्षक
की
घर
छापेमारी
को
लेकर
कांग्रेस
के
दिग्गज
नेता
और
पूर्व
नेता
प्रतिपक्ष
डॉ.
गोविंद
सिंह
ने
देश
के
गृह
मंत्री
अमित
शाह
से
मामले
की
जांच
ED
से
कराए
जाने
की
मांग
की
है।
डॉ.
गोविंद
सिंह
का
आरोप
है
कि
इतना
बड़ा
भ्रष्टाचार
अकेले
सौरभ
शर्मा
के
बस
की
बात
नही
है,
इसमें
अफ़सर
और
भाजपा
के
नेता
शामिल
हैं।


विज्ञापन

Trending
Videos

डॉ.
गोविंद
सिंह
का
कहना
है
कि
आज
प्रदेश
भर
में
भाजपा
के
भवन
हर
जिले
में
बन
रहे
हैं,
नेताओं
के
अस्पताल
बन
रहे
हैं।
यह
सब
परिवहन
घोटाला
के
रुपए
का
हिस्सा
ही
है।
एक
पुराना
गीत
हुआ
करता
था
मेरे
देश
की
धरती
सोना
उगले,
उगले
हीरे
मोती
लेकिन
मध्य
प्रदेश
की
राजधानी
भोपाल
पर
आज
यह
गाना
सटीक
बैठ
रहा
है,
क्योंकि
भोपाल
की
धरती
सोना-चांदी-नकदी
उगल
रही
है।


विज्ञापन


विज्ञापन

डॉ.
गोविंद
सिंह
ने
सवाल
खड़ा
करते
हुए
यह
भी
कहा
है
कि
लोकायुक्त
और
जांच
एजेंसी
ने
इतने
बड़े
भ्रष्टाचार
को
अब
तक
क्यों
नही
पकड़ा।
प्रदेश
के
सभी
RTO
बेरियल
बंद
होने
के
बाद
भी
वहां
वसूली
चल
रही
है।
IT
टीम
 द्वारा
बरामद
की
गई
डायरी
में
बहुत
से
नाम
हैं।
उनको
बेनकाब
करने
के
साथ
जल्द
से
जल्द
सौरभ
को
गिरफ्तार
करना
चाहिए।
यही
वजह
है
कि
अमित
शाह
से
अनुरोध
है
कि
ED
कांग्रेस
नेताओं
के
पास
बहुत
जल्दी
पहुंचती
है।
अब
इस
मामले
की
जांच
भी
ED
को
सौंप
दीजिए।
CM
मोहन
यादव
जी
से
अनुरोध
है
इसकी
जांच
कराएं।