गुना
जिले
में
बीते
दिनों
शनिवार
देर
शाम
और
सोमवार
सुबह
सामने
आए
साम्प्रदायिक
विवाद
के
बाद
अब
पूरी
तरह
शांति
है।
शहर
के
बाजार
खुल
चुके
हैं। जहां
वातावरण
सामान्य
नजर
आ
रहा
है।
इसी
दौरान
ग्वालियर
रेंज
के
आईजी
अरविंद
कुमार
सक्सेना
ने
गुना
जिले
का
दौरा
किया।
आईजी
ने
पुलिस
अधिकारियों
के
साथ
बैठक
की।
हालात
की
समीक्षा
और
प्रभावित
क्षेत्रों
का
भी
दौरा
कर
मौके
पर
तैनात
पुलिस
फोर्स
को
जरूरी
निर्देश
दिए।
आईजी
अरविंद
कुमार
सक्सेना
देर
शाम
पुलिस
कंट्रोल
रूम
में
मीडिया
से
रूबरू
हुए।
आईजी
ने
पिछले
दो
दिनों
से
जारी
बुलडोजर
कार्रवाई
की
मांग
पर
पुलिस
का
रूख
स्पष्ट
करते
हुए
बताया
कि
इस
मामले
में
सुप्रीम
कोर्ट
की
गाइड
लाइन
और
नियमों
का
पालन
करते
हुए
कार्रवाई
होगी।
कुल
मिलाकर
आईजी
ने
आरोपियों
की
सम्पत्ति
पर
बुलडोजर
चलाने
या
न
चलाने
को
लेकर
संशय
बरकरार
रखा
है।
सक्सेना
ने
भविष्य
में
इस
तरह
की
परिस्थितियों
को
टालने
के
लिए
ऐसे
असामाजिक
तत्वों
को
चिन्हित
करने
की
बात
कही
है,
जो
निजी
स्वार्थ
के
लिए
साम्प्रदायिक
तनाव
को
बढ़ावा
देते
हैं।
यह
भी
पढ़ें: पथराव
के
तीसरे
दिन
तनाव
का
माहौल,
विश्व
हिंदू
परिषद
और
बजरंग
दल
पुलिस
ने
लाठीचार्ज
कर
खदेड़ा
उन्होंने
कहा
है
कि
कुछ
लोगों
को
बाउंड
ओवर
करने
की
तैयारी
भी
की
जा
रही
है।
आईजी
ने
बताया
कि
प्रशासन
अब
यह
सुनिश्चित
करेगा
कि
आगामी
त्योहारों
और
आयोजनों
के
दौरान
निकाले
जाने
वाले
चल
समारोह
से
पहले
दोनों
पक्षों
को
एक
साथ
बैठाकर
चर्चा
की
जाए
और
एक-दूसरे
को
चल
समारोह
का
रूट
शेयर
किया
जाए।
ताकि
सभी
लोग
सौहार्द्रपूर्ण
वातावरण
में
अपने
त्योहार
मना
सकें।
आईजी
ने
सख्त
लहजे
में
कहा
है
कि
जो
नागरिक
कानून
का
पालन
करेगा,
पुलिस
उसकी
सुरक्षा
करेगी।
लेकिन
कोई
असामाजिक
तत्व
कानून
को
हाथ
में
लेता
है
तो
उसी
के
मुताबिक
कार्रवाई
की
जाएगी।
यह
भी
पढ़ें: गुना
में
हनुमान
जयंती
पर
हुए
विवाद
के
बाद
स्थिति
शांतिपूर्ण,
पांच
नामजद
और
20
अन्य
पर
केस
दर्ज
आठ
पुलिसकर्मी
घायल,
दिलेरी
के
लिए
मिलेगा
इनाम
आईजी
अरविंद
कुमार
सक्सेना
ने
खुलासा
किया
कि
पिछले
तीन दिनों
से
जारी
तनाव
के
दौरान
पुलिस
के
7-8
पुलिसकर्मी
चोटिल
हुए
हैं।
इनमें
से
ज्यादातर
पुलिसकर्मियों
को
शनिवार
को
चल
समारोह
के
दौरान
हुई
पत्थरबाजी
रोकने
के
समय
चोट
लगी
थी।
आईजी
ने
एलान
किया
कि
घटना
के
समय
दिलेरी
दिखाकर
विवाद
टालने
का
प्रयास
करने
वाले
पुलिसकर्मियों
को
ढाई-ढाई
हजार
रुपये का
पुरस्कार
दिया
जाएगा।
यह
भी
पढ़ें: गुना
में
हनुमान
जयंती
के
जुलूस
पर
पथराव,
लोगों
ने
किया
चक्काजाम,
स्थिति
तनावपूर्ण
आईजी
बोले-
गुना
प्रबुद्धजनों
का
जिला
ग्वालियर
आईजी
ने
गुना
जिले
के
साम्प्रदायिक
सौहार्द्र और
शांत
फिजा
की
तारीफ
की
है।
उन्होंने
कहा
है
कि
गुना
जिले
में
ज्यादातर
प्रबुद्ध
नागरिक
निवास
करते
हैं।
यहां
के
व्यापारी
भी
ईमानदार
हैं।
पुलिस
यह
सुनिश्चित
करेगी
कि
दोबारा
इस
तरह
के
हालात
न
बनें।
इसके
लिए
वर्तमान
घटना
की
निष्पक्ष
जांच
की
जाएगी।
पुलिस
मूल
जड़
तक
पहुंचेगी
और
दोषियों
पर
कार्रवाई
करेगी।