
खेत
में
खड़ा
हाथियों
का
झुंड।
–
फोटो
:
अमर
उजाला
विस्तार
शहडोल
जिले
में
जंगली
जानवरों
का
आना-जाना
आम
सा
हो
गया
है।
जंगली
हाथी
बार-बार
जिले
में
घुस
आते
हैं
और
खेतों
में
खड़ी
फसलों
को
नुकसान
पहुंचा
रहे
हैं।
अब
एक
बार
फिर
ब्यौहारी
वन
परिक्षेत्र
के
खडौली
गांव
में
आधा
दर्जन
जंगली
हाथियों
ने
अपनी
दस्तक
दे
दी
है
और
वे
फसलों
को
नुकसान
पहुंचा
रहे
हैं।
बीती
रात
खडौली
गांव
में
आधा
दर्जन
जंगली
हाथी
बांधवगढ़
की
सीमा
को
पार
करते
हुए
ब्यौहारी
पहुंचे
और
आसपास
के
गांव
में
खेतों
में
लगी
खड़ी
फसलों
को
नुकसान
पहुंचाना
शुरू
कर
दिया
है।
खेत
में
तकवारी
कर
रहे
कुछ
किसानों
की
नजर
जंगली
हाथियों
पर
पड़ी
तो
उन्होंने
पुलिस
और
वन
विभाग
की
टीम
को
जानकारी
दी।
सूचना
पर
वन
विभाग
के
आला
अधिकारी
और
पुलिस
टीम
मौके
पर
पहुंची।
वन
विभाग
की
टीम
हाथियों
पर
नजर
बनाए
हुए
है।
दरअसल,
बांधवगढ़
और
संजय
गांधी
टाइगर
रिजर्व
की
की
सीमा
जिले
से
लगी
हुई
है,
जिसकी
वजह
से
आए
दिन
जंगली
जानवरों
का
शहडोल
में
आना
जाना
आम
हो
गया
है।
आधा
दर्जन
जंगली
हाथी
बांधवगढ़
के
जंगल
से
भटकते
हुए
शहडोल
जिले
में
घुस
आए
हैं।
बीते
कुछ
महीने
पहले
भी
जंगली
हाथी
छत्तीसगढ़
से
शहडोल
पहुंचा
था,
जिसने
एक
किशोर
को
कुचलकर
मौत
के
घाट
उतार
दिया
था।
इस
बिगड़ैल
हाथी
को
बांधवगढ़
टाइगर
रिजर्व
की
टीम
ने
रेस्क्यू
कर
जंगल
में
छोड़ा
था।
अब
एक
बार
फिर
जंगली
हाथियों
का
एक
छोटा
झुंड
यहां
पहुंचकर
उत्पात
मचा
रहा
है।
जिससे
किसानों
की
चिंता
काफी
बढ़
गई
है।
वन
विभाग
के
अधिकारियों
का
कहना
है
कि
बीती
रात
छह
हाथियों
का
एक
दल
जिले
में
पहुंचा
है।
जानकारी
लगने
के
बाद
टीम
लगातार
उन
पर
नजर
बनाए
हुए
है।
आसपास
के
इलाके
में
मुनादी
कराकर
लोगों
को
जंगल
में
न
जाने
के
लिए
कहा
गया
है।