धरने
पर
बैठे
हिंदू
संगठन
–
फोटो
:
अमर
उजाला
विस्तार
वॉट्सऐप
चैनल
फॉलो
करें
मंदसौर शहर
के
मुक्तिधाम
से
अलावदाखेड़ी
रोड
पर
स्थित
एक
कॉलोनी
में
तीन
दिनों
में
दो
गोवंश
के
सिर
और
अवशेष
मिलने
के
विरोध
में
हिन्दू
संगठनों
के
पदाधिकारियों
और
कार्यकर्ताओं
ने
गांधी
चौराहे
पर
गोवंश
का
सिर
रखकर
नारेबाजी
कर
प्रदर्शन
किया
व
आक्रोश
व्यक्त
किया।
इस
दौरान
पुलिस
और
प्रशासनिक
अधिकारियों
ने
पहुंचकर
नेताओं
से
बात
की।
शव
का
पीएम
कराया
गया
है।
रिपोर्ट
आने
के
बाद
ही
मामले
में
हकीकत
सामने
आ
पाएगी।
विज्ञापन
Trending
Videos
मंदसौर
में
मुक्तिधाम
से
अलावदाखेड़ी
रोड
स्थित
एक
कॉलोनी
में
तीन
दिनों
से
गोवंश
के
अवशेष
मिल
रहे
हैं।
गुरुवार
को
भी
एक
गोवंश
का
सिर
कटा
हुआ
मिलने
के
बाद
सनसनी
फैल
गई।
सूचना
मिलने
के
बाद
हिंदू
संगठनों
के
लोग
मौके
पर
पहुंचे।
इसके
बाद
सिर
को
विहिप
के
नेताओं
ने
गांधी
चौराहा
लाकर
यहां
विरोध
प्रदर्शन
किया
गया।
आक्रोश
बढ़ता
देख
एएसपी
गौतम
सोलंकी,
सीएसपी
सतनाम
सिंह,
कोतवाली
थाना
टीआई
पुष्पेंद्र
सिंह
राठौर
पुलिस
टीम
के
साथ
मौके
पर
पहुंचे।
अधिकारियों
ने
दो
दिनों
में
जांच
कर
कार्रवाई
का
आश्वासन
दिया।
विज्ञापन
विहिप
के
जिला
मंत्री
हेमंत
बुलचंदानी
ने
बताया
कि
गोवंश
के
सिर
कटा
होने
की
सूचना
के
बाद
हम
मौके
पर
पहुंचे।
उसे
गांधी
चौराहा
लाया
गया।
यहां
अधिकारियों
ने
जांच
का
आश्वासन
दिया
है।
शव
का
पीएम
कराया
गया
है, जिसकी
रिपोर्ट
दो
दिन
में
आएगी।
बुलचंदानी
ने
कहा
कि
इस
तरह
का
कृत्य
कर
मंदसौर
की
शांत
फिजा
को
अशांत
करने
की
कोशिश
की
जा
रही
है, जिसने
भी
यह
कृत्य
किया
है,
उस
पर
सख्त
कार्रवाई
की
जाना
चाहिए।
साथ
ही
अवैध
बुचड़खानों
को
भी
बंद
कराया
जाना
चाहिए।
इस
संबंध
में
अधिकारियों
ने
आश्वासन
देते
हुए
नपा
के
साथ
बुचड़खानों
की
जांच
करने
का
भी
आश्वासन
दिया
है।
मेडिकल
के
लिए
भेजा
गोवंश
का
सिर
मौके
पर
पहुंचे
एएसपी
गौतम
सोलंकी
ने
बताया
कि
गोवंश
के
सिर
को
मेडिकल
के
लिए
भेजा
है।
रिपोर्ट
प्राप्त
होने
पर
जैसे
भी
तथ्य
सामने
आएंगे,
उस
अनुसार
कार्रवाई की
जाएगी।