मध्य
प्रदेश
के
खरगोन
जिले
के
बड़वाह
ब्लॉक
में,
पिछले
महीने
एक
सूने
मकान
में
ताला
तोड़कर
हुई
चोरी
के
मामले
में
पुलिस
को
बड़ी
सफलता
मिली
है।
पुलिस
ने
दो
आदतन
अपराधियों
को
गिरफ्तार
किया,
जो
सूने
घरों
को
निशाना
बनाते
थे।
दोनों
आरोपी
इंदौर
और
उज्जैन
के
रहने
वाले
हैं
और
पुराने
हिस्ट्री
शीटर
हैं।
आरोपियों
के
कब्जे
से
चोरी
किए
गए
सोने-चांदी
के
जेवरात
भी
बरामद
किए
गए।
दोनों
आरोपियों
को
गिरफ्तार
कर
कोर्ट
में
पेश
किया
गया,
जहां
से
उन्हें
जेल
भेज
दिया
गया।
घटना
9-10
नवंबर
की
रात
की
है,
जब
हाउसिंग
बोर्ड
कालोनी
के
निवासी
ललित
जिंदल
ने
बताया
कि
उनके
सूने
घर
का
ताला
तोड़कर
कोई
अज्ञात
व्यक्ति
सोने
की
अंगूठी,
चांदी
की
पायजेब
और
करीब
45
हजार
रुपये
की
नगदी
चोरी
कर
ले
गया
था।
इस
मामले
में
पुलिस
ने
आसपास
के
CCTV
फुटेज
और
मुखबिर
से
मिली
सूचना
के
आधार
पर
आरोपियों
अजय
उर्फ
मोटा
और
मुकेश
जैन
को
गिरफ्तार
किया।
उनके
कब्जे
से
चोरी
किए
गए
सोने
की
अंगूठी
और
चांदी
की
पायजेब
बरामद
की
गई,
जिनकी
कीमत
कुल
23
हजार
रुपये
है।
बड़वाह
थाना
प्रभारी
बलराम
राठौड़
ने
बताया
कि
घटना
के
बाद
पुलिस
ने
जांच
शुरू
की
और
मुखबिर
से
मिली
जानकारी
और
CCTV
फुटेज
के
आधार
पर
दोनों
आरोपियों
को
गिरफ्तार
किया।
अजय
उर्फ
मोटा
पर
28
और
मुकेश
जैन
पर
आठ
चोरी
के
मामले
पहले
से
दर्ज
हैं।
दोनों
आरोपियों
को
जेल
भेज
दिया
गया
है।