दुनियाभर
के
कई
हिस्सों
में
मंगलवार
को
साल
2024
का
अंतिम
दिन
अर्थात
31
दिसंबर
को
अपने
अपने
तरीकों
से
सेलिब्रेट
किया
जा
रहा
है।
ऐसे
में
देश
के
प्रसिद्ध
ज्योतिर्लिंग
भगवान
ओम्कारेश्वर
के
मध्यप्रदेश
के
खंडवा
जिले
स्थित
ओंकार
धाम
में
भी
करीब
80
हजार
से
अधिक
भक्त,
बाबा
ओंकार
के
दर्शन
करने
पंहुचे
थे।
हालांकि,
अनुमान
है
कि
यहां
लगातार
पहुंच
रहे
श्रद्धालुओं
की
संख्या
को
देखते
हुए,
यह
आंकड़ा
अभी
रात्रि
तक
ही
एक
लाख
से
अधिक
तक
भी
पहुंच
सकता
है।
विज्ञापन
Trending
Videos
बता
दें
कि साल
2024
के
अंतिम
दिन
मंगलवार
को
ओम्कारेश्वर
में
दोपहर
तक
पहुंचे
भक्तों
को
तो
सामान्य
लाइनों
के
जरिये
ही
करीब
एक
घंटे
में
दर्शन
हो
पाए
थे
तो
वहीं दोपहर
के
दो बजे
बाद
धीरे
धीरे
यहां
भक्तों
की
भीड़
बढ़ने
लगी
और
शाम
छह बजे
तक
ही
लगभग
80
हजार
भक्त
ओंकारेश्वर
पंहुचकर
दर्शन
कर
चुके
थे।
वहीं,
खबर
लिखे
जाने
तक
भी
लगातार
दर्शन
की
लाइनों
में
भक्त
दोनों
ओर
लगे
हुए
अपनी
बारी
का
इंतजार
कर
रहे
थे, जिससे
माना
जा
रहा
है
कि रात्रि
के
समय
मंदिर
बन्द
होने
तक
लाख
तक
भक्तों
की
संख्या
यहां
हो
जाएगी।
विज्ञापन
भीड़
के
बावजूद
रहा
दिव्यांग
गेट
बंद
मंगलवार
को
भक्तों
की
भारी
भीड़
के
बीच
ज्योतिर्लिंग
मंदिर
में
दिव्यांग
गेट
बन्द
रखा
गया
था,
जिसके
चलते
यहां
पहुंचे
दिव्यांगों
को
दर्शन
करने
में
बड़ी
फ़जीहत
होती
रही।
इस
दौरान
उन्हें
निकासी
द्वारा
से
ले
जाना
पड़ा,
जिससे
गर्भ
गृह
में
कई
बार
धक्का
मुक्की
की
स्थिति
भी
बनी।
यहां
पहुंचे
दिव्यांगों
का
कहना
था
कि
उन्हें
मंदिर
प्रशासन
द्वारा
गंभीरता
से
नहीं
लिया
जा
रहा
है।
इस
बीच
समाज
सेवियों
ने
भी
जिला
कलेक्टर
और
मंदिर
प्रशासक
पुनासा
एसडीएम
सहित
मंदिर
के
प्रबंध
ट्रस्टी से
दिव्यांग
गेट
को
खोले
जाने
की
मांग
की
है। साथ
ही
उन्होंने
इस
गेट
के
नहीं
खोले
जाने
पर
आंदोलन
करने
की
भी
चेतावनी
दी
है,
क्योंकि
इस
पर
उनका
कहना
है
कि
मंदिर
ट्रस्ट
द्वारा
इसको
लेकर
कलेक्टर
और
एसडीएम
को
गुमराह
किया
जा
रहा
है।
होटल,
रिसोर्ट,
आश्रम
और
धर्मशालाएं
सभी
हाउसफुल
बुधवार
से
शुरू
हो
रहे
नए
साल
के
चलते
बाबा
ओमकार
की
नगरी
पहुंचे
हजारों
भक्त,
रात्रि
विरक
कर
अब
नए
वर्ष
में
बाबा
के
दर्शन
करेंगे।
ऐसे
में
नगर
के
लाज,
होटल,
आश्रम,
भक्त
निवास और
यहां
स्थित
लगभग
सभी
धर्मशालाएं
इस
समय
हाउसफुल
चल
रही
हैं।
वहीं,
यहां
से
समीपस्थ
पर्यटक
स्थल
सेलानी
टापू
और
हनुमंतिया
टापू
में
भी
हजारों
पर्यटक
नए
साल
की
शुरुआत
का
आनंद
लेने
पहुंचे
हुए
हैं, जिसके
चलते
यहां
के
सभी
रिसोर्ट
भी
फुल
हो
चुके
हैं।
इधर,
एनएचडीसी
रिसोर्ट
और
पर्यटन
विभाग
के
नर्मदा
रिसोर्ट
भी
इस
समय
पर्यटकों
से
फुल
हैं।
इनके
साथ
ही
एक
जनवरी
को
सेलिब्रेट
करने
यहां
कल
आने
वालों
के
लिए
यहां
से
समीप
के
शहर
सनावद,
बड़वाह
के
होटल
भी
बुक
हो
गए
हैं।