Chhindwara News: पत्नी को बचाने में करंट से झुलसकर पति की मौत, धक्का देकर बीवी को किया दूर और खुद आया चपेट में


छिंदवाड़ा
जिले जुन्नारदेव
के
चटुआ
में
सोमवार
को
एक
युवक
करंट
से
झुलसी
अपनी
पत्नी
को
बचाने
के
चक्कर
में
खुद
करंट
से
झुलस
गया
और
अपनी
जान
गवां
बैठा।
जिसके
बाद
पूरे
गांव
में
हडक़ंप
मच
गया।


विज्ञापन

Trending
Videos

पुलिस
के
मुताबिक
घटना
सोमवार
की
है।
नवेगांव
के
चटुआ
निवासी
राजू
उईके
पिता
तेजलाल
उईके
(45)
सोमवार
को
अपने
घर
में
पूजा
कर
रहा
था,
उस
दौरान
रसोई
में
काम
कर
रही
उनकी
पत्नी
अचानक
करंट
से
झुलस
गई।
पत्नी
की
आवाज
सुनकर
वह
दौड़ा
और
पत्नी
को
धकेल
दिया,
जिससे
बिजली
के
तार
में
उलझी
उसकी
पत्नी
तो
बच
गई
लेकिन
वह
खुद
झुलस
गया,
जिससे
वह
बेसुध
हो
गया।
परिजन
तत्काल
उसे
गंभीर
हालत
में
अस्पताल
लेकर
आए
जहां
पर
डॉक्टरों
ने
युवक
को
मृत
घोषित
कर
दिया।
पुलिस
ने
सूचना
मिलने
के
बाद
मामले
की
जांच
शुरू
कर
दी
है,
जबकि
पीएम
के
बाद
उसका
शव
परिजनों
को
सौंप
दिया
गया
है।


विज्ञापन


विज्ञापन

पूर्व
विधायक
का
रिश्तेदार
है
मृतक
जानकारी
के
मुताबिक
मृतक
राजू
उईके
पूर्व
विधायक
नत्थनशाह
कवडेती
के
भाई
का
दामाद
था।
घटना
के
बाद
परिजनों
का
रो
रोकर
बुरा
हाल
है।
वहीं
उनकी
पत्नी
भी
घटना
के
बाद
से
बेसुध
बताई
जा
रही
है।