Damoh News: दमोह के बेला गांव में ट्रेक्टर की टक्कर से पति की मौत, सदमे में पत्नी ने फांसी लगाई

Damoh News: दमोह के बेला गांव में ट्रेक्टर की टक्कर से पति की मौत, सदमे में पत्नी ने फांसी लगाई
Damoh News: दमोह के बेला गांव में ट्रेक्टर की टक्कर से पति की मौत, सदमे में पत्नी ने फांसी लगाई

पुलिस
थाने
में
खड़ा
ट्रेक्टर

विस्तार

दमोह
जिले
के
पटेरा
थाना
क्षेत्र
के
बेला
गांव
में
ट्रैक्टर
की
टक्कर
से
बाइक
सवार
युवक
की
मौत
हो
गई।
घटना
की
जानकारी
जैसे
ही
पत्नी
को
लगी
तो
उसने
फांसी
लगाकर
आत्महत्या
कर
ली।
इस
घटना
के
बाद
गांव
में
मातम
पसरा
है।
पुलिस
ने
मर्ग
कायम
कर
मामले
को
जांच
में
लिया
है।

पटेरा
थाने
के
अंतर्गत
आने
वाले
ग्राम
पाला
अर्जुनी
निवासी
महेंद्र
पटेल
पिता
राजकुमार
पटेल,
32
वर्ष,
घर
से
बाइक
लेकर

रहा
था।
हिंडोरिया
मार्ग
पर
बेला
गांव
के
समीप
एक
मिक्सर
मशीन
लेकर

रहे
ट्रैक्टर
चालक
ने
महेंद्र
की
बाइक
को
टक्कर
मार
दी।
इससे
वह
गंभीर
रूप
से
घायल
हो
गया।
घायल
को
तत्काल
ही
डायल
100
की
मदद
से
इलाज
के
लिए
पटेरा
स्वास्थ्य
केंद्र
ले
जाया
गया,
जहां
डाक्टर
ने
उसे
मृत
घोषित
कर
दिया।
घटना
की
सूचना
मिलते
ही
परिजन
भी
अस्पताल
पहुंच
गए।
जैसे
ही
मृतक
की
पत्नी
देवीबाई
पटेल,
27
वर्ष,
को
घटना
की
जानकारी
लगी
तो
उसे
सदमा
लगा।
उसने
घर
में
फांसी
लगाकर
आत्महत्या
कर
ली।
पत्नी
को
भी
अस्पताल
लाया
गया,
जहां
डाक्टर
ने
मृत
घोषित
कर
दिया।
पुलिस
ने
पंचनामा
कार्यवाही
के
बाद
मर्ग
कायम
किया
और
मामले
को
जांच
में
लिया।
घटना
की
जानकारी
लगते
ही
हटा
एसडीओपी
नितेश
पटेल
मौके
पर
पहुंचे।
पटेरा
टीआई
अमित
मिश्रा
को
जांच
करने
के
निर्देश
दिए।