हिंदू
चेतना
मंच
राजगढ़
के
अध्यक्ष
ब्रजमोहन
सरावत
साइबर
ठगी
का
शिकार
होते-होते
बच
गए।
ठगी
की
यह
कोशिश
एक
फर्जी
फेसबुक
प्रोफाइल
के
ज़रिए
की
गई,
जो
राजगढ़
एसपी
अमित
तोलानी
के
नाम
और
फोटो
के
साथ
बनाई
गई
थी।
ब्रजमोहन
सरावत
की
सतर्कता
और
समय
रहते
दी
गई
जानकारी
से
न
सिर्फ
वे
खुद
ठगी
से
बचे,
बल्कि
इस
फर्जीवाड़े
का
भंडाफोड़
भी
हो
गया।
दरअसल,
कुछ
दिन
पहले
फेसबुक
पर
सक्रिय
रहने
वाले
ब्रजमोहन
सरावत
ने
एसपी
अमित
तोलानी
के
नाम
और
फोटो
वाली
एक
प्रोफाइल
पर
फ्रेंड
रिक्वेस्ट
भेजी,
जिसे
एक्सेप्ट
कर
लिया
गया।
इसके
बाद
उस
फर्जी
प्रोफाइल
पर
“MY
birthday
Today”
लिखा
एक
स्टेटस
दिखा,
जिसे
देखकर
सरावत
ने
बधाई
संदेश
भेजा।
इसके
जवाब
में
बातचीत
शुरू
हुई।
सरावत
ने
बताया
कि
मैसेंजर
पर
बातचीत
के
दौरान
उस
व्यक्ति
ने
खुद
को
एसपी
तोलानी
बताया
और
पहले
उनका
नाम
और
पेशा
पूछा।
फिर
कहा
कि
उनका
एक
दोस्त
जो
सीआरपीएफ
में
है,
उसका
ट्रांसफर
हो
गया
है
और
वह
अपना
सामान
सस्ते
में
बेच
रहा
है।
इस
दौरान
सरावत
से
मोबाइल
नंबर
मांगा
गया,
जिससे
कथित
दोस्त
संपर्क
करेगा।
कुछ
ही
देर
बाद
एक
व्हाट्सएप
नंबर
से
मैसेज
आया,
जिसकी
प्रोफाइल
फोटो
पर
भी
एसपी
अमित
तोलानी
की
तस्वीर
थी।
वहीं,
इसी
विषय
को
लेकर
कॉल
भी
आया,
जिसे
सरावत
रिसीव
नहीं
कर
पाए।
लेकिन
उन्हें
पूरे
मामले
पर
शक
हुआ
और
उन्होंने
तुरंत
अपने
पत्रकार
साथियों
को
इस
बारे
में
जानकारी
दी।
जब
मामले
की
पड़ताल
हुई
तो
सामने
आया
कि
यह
पूरी
प्रोफाइल
फर्जी
है।
पढ़ें: युवक
की
हत्या
के
बाद
प्रशासन
हरकत
में
आया,
अतिक्रमण
हटाने
की
कार्रवाई
से
उपजा
विवाद
घटना
की
सूचना
मिलते
ही
राजगढ़
पुलिस
हरकत
में
आ
गई।
पुलिस
ने
प्रेस
नोट
जारी
कर
आमजन
को
सतर्क
करते
हुए
कहा
कि
एसपी
अमित
तोलानी
के
नाम
से
फर्जी
फेसबुक
आईडी
बनाकर
कुछ
साइबर
ठग
लोगों
से
संपर्क
कर
रहे
हैं।
लोगों
से
अपील
की
गई
है
कि
वे
ऐसे
किसी
भी
मैसेज
या
कॉल
के
झांसे
में
न
आएं
और
किसी
प्रकार
का
लेन-देन
न
करें।
राजगढ़
साइबर
सेल
में
कार्यरत
अधिकारी
शशांक
ने
बताया
कि
यह
फर्जी
प्रोफाइल
बीते
3
से
5
दिनों
से
एक्टिव
है।
पुलिस
इसे
ऑपरेट
करने
वाले
व्यक्ति
का
पता
लगाने
में
जुटी
है
और
जल्द
ही
आरोपी
को
गिरफ्तार
करने
का
दावा
किया
जा
रहा
है।
उन्होंने
आमजन
से
अपील
की
है
कि
वे
किसी
भी
संदिग्ध
ऑनलाइन
गतिविधि
की
सूचना
तुरंत
पुलिस
को
दें।