Damoh News: तेंदूखेड़ा में बीआरसी के निरीक्षण में स्कूल बंद तो कहीं शिक्षक नदारद, लापरवाह शिक्षकों को नोटिस

Damoh News: तेंदूखेड़ा में बीआरसी के निरीक्षण में स्कूल बंद तो कहीं शिक्षक नदारद, लापरवाह शिक्षकों को नोटिस
In Tendukheda, Damoh, during the inspection of BRC, schools were closed at some places

बंद
स्कूल
के
बाहर
खड़े
बीआरसी

विस्तार

दमोह
जिले
के
तेंदूखेड़ा
बीआरसी
पीएल
अहिरवार
ने
शुक्रवार
को
ब्लॉक
के
कई
शासकीय
स्कूलों
का
निरीक्षण
किया।
कुछ
स्कूलों
में
शिक्षकों
की
लापरवाही
भी
सामने
आई
है।
कहीं
स्कूलों
में
ताला
लगा
मिला
तो
कहीं
पर
शिक्षक
नदारद
रहे।
ऐसे
लापरवाह
शिक्षकों
को
बीआरसी
ने
कारण
बताओ
नोटिस
जारी
किया।

शासन
के
निर्देश
पर
स्कूलों
के
संचालित
होने
का
समय
सुबह
से
रखा
गया
है।
इस
वजह
से
बीआरसी
अहिरवार
शुक्रवार
सुबह
ही
करोदी
सिंगोरगढ
प्राथमिक
स्कूल,
पड़रिया
प्राथमिक
स्कूल,
हर्रई
पांजी,
बमोहरी,
जामुनखेडा,
मानपुरा,
बैलवाड़ा,
देवरी
निज़ाम,
अजीतपुर,
दलपतखेड़ा,
पिंडराई
पांजी
गांव
के
स्कूलों
का
निरीक्षण
करने
पहुंचे।
निरीक्षण
के
दौरान
बीआरसी
को
कई
स्कूल
बंद
मिले
तो
कई
शिक्षक
अनुपस्थित
रहे।
इसमें
करोंदी-सिंगोरगड़
प्राथमिक
स्कूल
और
पड़रिया
स्कूल
बंद
मिला।
प्राथमिक
स्कूल
हर्रई
से
शिक्षक
स्वाति
सियाम,
माध्यमिक
स्कूल
हर्रई
से
श्वेता
जैन
एवं
पांजी
से
सुषमा
शुक्ला
अनुपस्थित
मिली।
उनके
अनुपस्थित
होने
की
स्कूल
में
कोई
सूचना
नहीं
थी।
इस
पर
बीआरसी
ने
नाराजगी
जताई
और
कार्रवाई
की
बात
कही।


साफ-सफाई
के
दिए
निर्देश

स्कूलों
के
निरीक्षण
के
दौरान
कई
स्कूलों
में
सभी
शिक्षक
मौजूद
रहे।
उनसे
बीआरसी
ने
मध्याह्न
भोजन
वितरण
के
संबंध
में
जानकारी
ली।
साथ
ही
शिक्षकों
को
निर्देश
दिए
कि
स्कूलों
में
भोजन
का
नियमित
वितरण
कराया
जाए।
जिन
स्कूलों
को
लोकसभा
चुनाव
के
मतदान
केंद्र
बनाया
गया
है।
वहां
की
पूरी
साफ-सफाई
करने
के
निर्देश
बीआरसी
द्वारा
दिए
गए। तेंदूखेड़ा
बीआरसी
पीएल
अहिरवार
ने
बताया
कि
स्कूल
खुलने
का
समय
सुबह
साढ़े
सात
बजे
हो
गया
है,
लेकिन
साढ़े
आठ
बजे
तक
कई
स्कूल
बंद
थे
और
जो
स्कूल
खुले
थे
उनमें
कुछ
शिक्षक
बिना
सूचना
के
अनुपस्थित
थे।
उन्हें
कारण
बताओ
नोटिस
जारी
किया
गया
है।
बाद
में
कई
ऐसे
स्कूल
थे
जिनमें
पर्याप्त
शिक्षक
मौजूद
थे।