
देहदान
करने
का
संकल्प
पूरा
हुआ।
–
फोटो
:
सोशल
मीडिया
विस्तार
मध्य
प्रदेश
के
देवास
में
85
वर्षीय
बुजुर्ग
का
देहदान
का
संकल्प
पूरा
किया
गया।
उनकी
आंखें
अब
किसी
का
जीवन
रोशन
करेंगी
तो
देह
मेडिकल
कॉलेज
के
छात्रों
के
काम
आएगी।
बता
दें
कि
देवास
जिले
में
रहने
वाले
प्रकाश
श्याम
राव
नवले
जी
का
गत
दिनों
निधन
हो
गया।
उन्होंने
जीते
जी
संकल्प
लिया
था
कि
मृत्यु
उपरांत
देहदान
करना
है।
दो
मई,
गुरुवार
को
अमलतास
मेडिकल
कॉलेज
देवास
में
देहदान
करने
का
प्रेरणादायक
निर्णय
हुआ।
देहादानी
प्रकाश
श्याम
राव
नवले
की
अंतिम
इच्छा
का
सम्मान
करते
हुए
उनके
परिजन
प्रतीक
नवले
और
आकाश
द्वारा
पार्थिव
देह
मेडिकल
कॉलेज
विभाग
में
दान
की
गई।
उसके
पश्चात
डॉ.
एके
पिठावा
द्वारा
सम्मान
स्वरूप
देहदान
प्रमाण
पत्र
प्रदान
कर
आभार
प्रस्तुत
कर
श्रद्धांजलि
अर्पित
की
गई।
बताया
गया
कि
चिकित्सा
शिक्षा
के
लिए
मानव
शरीर
की
संरचना
का
ज्ञान
आवश्यक
है।
शरीर
दान
भावी
चिकित्सक
बनाने
में
महत्वपूण
योगदान
है।
मरणोपरांत
किया
गया
नेत्र
दान
अंधत्व
निवारण
का
आधार
बनता
है।
यह
जानकारी
गजानंद
चौहान
ने
दी।
अमलतास
मेडिकल
कॉलेज
के
चेयरमैन
मयंकराज
सिंह
भदौरिया
द्वारा
दानदाता
के
परिवार
की
इस
प्रेरक
पहल
हेतु
हृदय
से
आभार
व्यक्त
किया
गया।