

पुलिस
ने
आरोपी
को
अस्पताल
में
भर्ती
करवाया
है
–
फोटो
:
अमर
उजाला
विस्तार
इंदौर
में
एक
बेटे
ने
धारदार
हथियार
से
वार
करके
अपनी
बुजुर्ग
मां
की
हत्या
कर
दी।
इंदौर
के
लसूड़िया
थाना
क्षेत्र
में
बुधवार
दोपहर
में
हुई
घटना
के
बाद
पुलिस
मौके
पर
पहुंची
और
शव
को
एमवाय
भेजा।
लसूड़िया
थाना
टीआई
तारेश
सोनी
ने
बताया
कि
केलोद
हाला
में
हुई
घटना
में
75
साल
की
रत्न
बाई
शर्मा
की
मौत
हो
गई
है।
उसके
बड़े
बेटे
गोपाल
शर्मा
ने
धारदार
हथियार
से
मां
पर
हमला
किया
था।
टीआई
ने
बताया
कि
महिला
के
गले
पर
वार
किया
गया
जिससे
उसने
मौके
पर
ही
दम
तोड़
दिया।
पत्नी
ने
पहले
ही
छोड़ा,
मानसिक
स्थिति
ठीक
नहीं
रत्नबाई
के
दो
बेटे
हैं।
बड़े
बेटे
गोपाल
ने
मां
रत्नबाई
की
हत्या
की।
जब
छोटा
बेटा
दोपहर
में
घर
पहुंचा
तो
मां
को
खून
से
लथपथ
देखा।
पास
में
ही
बड़ा
भाई
बैठा
था।
उसने
तुरंत
पुलिस
को
सूचना
दी।
पुलिस
के
मुताबिक
रत्नबाई
का
परिवार
खेती
किसानी
का
काम
करता
है।
परिजन
का
कहना
है
कि
बड़े
बेटे
गोपाल
की
दिमागी
हालत
ठीक
नहीं
है।
जब
पुलिस
ने
उसे
हिरासत
में
लिया
तो
उसने
कहा
कि
उसका
दिमाग
बहुत
खराब
था।
मां
से
किसी
बात
पर
कहासुनी
हुई
तो
उसने
गुस्से
में
आकर
वार
कर
दिया।
गोपाल
की
शादी
हो
चुकी
है
लेकिन
उसकी
पत्नी
भी
उससे
अलग
रहती
है।