मध्य
प्रदेश
के
डीजीपी
कैलाश
मकनावा
रविवार
को
इंदौर
आए।
उन्होंने
पुलिस
कंट्रोल
रुम
में
पुलिस
अफसरों
के
साथ
बैठक
की
और
अपराधों
की
रोकथाम
के
लिए
किए
गए
प्रयासों
की
समीक्षा
की।
उन्होंने
शहर
की
ट्रैफिक
व्यवस्था
को
लेकर
भी
अफसरों
से
चर्चा
की।
डीजीपी
मकवाना
ने
मीडिया
से
चर्चा
में
कहा
कि
लव
जिहाद
के
मामलों
को
रोकने
के
लिए
गर्ल्स
होस्टल,
काॅलेज,
शैक्षणिक
संस्थानों
के
साथ
बैठकें
की
जा
रही
हैं।
विज्ञापन
Trending
Videos
सभी
को
इस
तरह
के
मामले
रोकने
के
लिए
नोडल
अधिकारी
नियुक्त
करने
के
लिए
कहा
है।
उन्होंने
कहा
कि
डायल-100
सेवा
को
अधिक
मजबूत
किया
जा
रहा
है।
15
अगस्त
से
नए
वाहनों
के
साथ
इस
सेवा
को
नए
सिरे
से
लागू
किया
जा
रहा
है।
डीजीपी
ने
तेजाजी
नगर
थाने
में
क्यूआर
कोड
का
अनावरण
भी
किया।
इसके
माध्यम
से
जनता
थाने
की
कार्यप्रणाली
का
फीडबैक
दे
सकेगी।
उन्होंने
इस
मौके
पर
कहा
कि
इससे
पुलिस
की
कार्यप्रणाली
मजबूत
होगी।
डीजीपी
का
पुलिस
कंट्रोल
रुम
में
पुलिस
कमीश्नर
संतोष
कुमार
सिंह
ने
गुलदस्ता
देकर
स्वागत
किया।
विज्ञापन
थानों
के
पुलिसकर्मियों
के
होंगे
तबादले
डीजीपी
ने
कहा
कि
जिन
थानों
में
वर्षों
से
पुलिसकर्मी
जमे
हुए
है।
उनके
तबादले
दूसरे
थानों
में
किए
जाए।
इसके
अलावा
बीट
पर
तैनात
पुलिसकर्मियों
को
भी
बदला
जाएगा।
ज्यादातर
जिलों
में
यह
काम
हो
चुका
है।