Indore:सड़क के गड्ढों में बैठी महिल पार्षद, अफसरों से पूछा- यमराज की सड़क कब बनेगी?

Indore: Female councilor sitting in the potholes of the road, asked the officers - When will Yamraj's road be

पार्षद
ने
दिया
धरना।


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार

इंदौर
की
दो
महिला
पार्षद
सोमवार
को
गड्ढे
में
जाकर
बैठ
गई
और
कहा
कि
जब
तक
इस
सड़क
के
निर्माण
पर
फैसला
नहीं
होता,
तब
तक
वे
धरने
पर
ही
बैठीं
रहेंगी।
नेहरु
नगर
से
पलासिया
को
जोड़ने
वाली
इस
सड़क
के
300
मीटर
हिस्से
में
200
से
ज्यादा
गड्ढे
है।
पिछले
दिनों
इस
गड्ढे
के
कारण
एक
युवक
के
पैर
की
हड्डी
तक
टूट
चुकी
है।


विज्ञापन

Trending
Videos

महिला
कांग्रेस
पार्षद
सोनाली
मिमरोट
और
शेफू
वर्मा
सुबह
कार्यकर्ता

रहवासियों
के
साथ
मुख्य
मार्ग
पर
आई
और
कीचड़
व गड्ढे
से
भरी
सड़क
पर
आलथी-पालथी
मारकर
बैठ
गई।


विज्ञापन


विज्ञापन

उनका
कहना
था
कि
साल
भर
से
इस
सड़क
के
निर्माण
के
बारे
में
सुन
रहे
है,
लेकिन
इसे
बनाया
नहीं
जा
रहा।
भाजपा
की
निगम
परिषद
भेदभाव
करती
है।
जिन
वार्डों
से
कांग्रेस
जीती
है
वहां
काम
नहीं
किए
जा
रहे
है।
नेहरु
नगर
सड़क
से
रोज
हजारों
वाहन
गुजरते
है।
यह
सड़क
बीआरटीएस
के
ट्रैफिक
का
दबाव
कम
करती
है।
हुकमचंद
घंटाघट
चौराहा
से
पाटनीपुरा
की
तरफ
जाने
वाला
ट्रैफिक
नेहरु
नगर
इस
मार्ग
से
होकर
गुजरता
है।


थाली
चम्मच
बजाकर
किया
प्रदर्शन

महिला
पार्षद
के
साथ
रहवासी
और
कार्यकर्ता
भी
सड़क
पर
बैठ
गए।
वे
अपने
साथ
थाली
और
चम्मच
लाए
थे।
जिन्हें
बजाकर
वे
नारे
भी
लगा
रहे
थे।
पार्षद
मिमरोट
का
कहना
है
कि
गड्ढों
के
कारण
लोग
इसे
यमराज
की
सड़क
कहने
लगे
है।

गड्ढों
के
कारण
कई
वाहन
चालक
गिरते
है।
एक
युवक
का
तो
पैर
भी
हादसे
के
कारण
टूट
चुका
है।
पहले
कई
बार
हमने
इस
सड़क
को
बनाने
की
मांग
की,
लेकिन
इसे
गंभीरता
से
नहीं
लिया
गया।
अब
नगर
निगम
के
अफसरों
को
जगाने
के
लिए
हम
थाली
बजा
रहे
है।
इस
सड़क
का
निर्माण
जल्दी
होना
चाहिए।