
अमर
विलास
होटल
की
तीसरी
मंजिल
के
एक
रुम
में
आग
–
फोटो
:
amar
ujala
विस्तार
इंदौर
के
एबी
रोड
पर
स्थित
अमर
विलास
होटल
की
तीसरी
मंजिल
के
एक
रुम
में
आग
लग
गई।
इंदौर
के
एबी
रोड
पर
स्थित
अमर
विलास
होटल
की
तीसरी
मंजिल
के
एक
रुम
में
आग
लग
गई।
आग
की
लपटें
सड़क
पर
चलते
लोगों
को
भी
दिखाई
दे
रही
थी।
जिस
कमरे
में
आग
लगी
थी।
उसमें
कोई
मेहमान
नहीं
रुका
था।
विज्ञापन
आग
संभवत:
शार्ट
सर्किट
के
कारण
लगी।
आग
की
लपटें
देख
होटल
स्टाॅफ
सक्रिय
हुआ और होटल
में
रखे
अग्नि
सुरक्षा
उपकरणों
का
इस्तेमाल
कर
आग
को
दूसरे
कमरे
तक
फैलने
से
रोका।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस
बीच
फायर
ब्रिगेड
की
दमकल
मौके
पर
पहुंची
और आग
पर
पूरी
तरह
काबू
पा
लिया।
फायर
ब्रिगेड
के
अनुसार
आग
से
कोई
जनहानि
नहीं
हुई।
दीपावली
त्यौहार
के
कारण
होटल
में
ज्यादा
लोग
भी
नहीं
रुके
हुए
थे।
इस
कारण
अफरा-तफरी
जैसा
माहौल
भी
नहीं
रहा।
आधे
घंटे
में
आग
पर
काबू
पा
लिया
गया।
पटाखा
मार्केट
में
लगी
आग
चोइथराम
क्षेत्र
के
पटाखा
मार्केट
में
गुरुवार
दोपहर
में
मामूली
आग
लग
गई।
आग
खुले
हिस्से
में
लगी
थी।
इस
कारण
मार्केट
की
पटाखा
दुकानें
चपेट
में
आने
से
पहले
उस
पर
काबू
पा
लिया
गया।
आग
लगने
की
जानकारी
मिलने
के
बाद
अफसर
मौके
पर
पहुंचे
और थोड़ी
देर
के
लिए
पटाखा
मार्केट
बंद
कराया।
सुरक्षा
इंतजामों
की
जांच
के
बाद
मार्केट
फिर
शुरू
हो
सका।
दीपावली
त्यौहार
के
मद्देनजर
शहर
के
चार
फायर
ब्रिगेड
स्टेशनों
पर
अतिरिक्त
स्टाॅफ
तैनात
किया
गया
है।