
इंदौर
नगर
निगम
में
घोटाला।
–
फोटो
:
अमर
उजाला
विस्तार
ड्रेनेज
घोटाले
के
मास्टरमाइंड
अभय
राठौर
के
अलावा
नगर
निगम
के
दूसरे
भ्रष्ट
अफसरों
ने
भी
अपने
परिवार
के
नाम
की
फर्में
बना
रखी
है।
अब
अफसर
यह
पता
लगा
रहेे
है
कि
असलम
ने
भी
इन
फर्मों
के
जरिए
नगर
निगम
मेें
कोई
घोटाला
तो
नहीं
किया
है
और
ड्रेनेज
घोटाले
से
इन
फर्मों
के
तार
तो
नहीं
जुड़े
हैै।
जांच
में
डायमंड,
कास्मो,
मेट्रो
व
एवन
फर्म
का
पता
चला
है।जब
पुलिस
ने
पांच
फर्मों
की
जांच
शुरू
की
थी
तो
चार
नई
फर्मों
के
कर्ताधर्ता
भी
गायब
हो
गए
थे।
पुलिस
ने
इन
फर्मों
की
जानकारी
भी
नगर
निगम
से
मांगी
है।
बर्खास्त
मस्टरकर्मी
असलम
ने
यह
चार
फर्म
अपनी
मां,
भाई
और
रिश्तेदारों
के
नाम
पर
बना
रखी
है।
पांच
फर्मों
की
जांच
के
क्रिस्टल
फर्म
में
असलम
का
कनेक्शन
पता
चला।
दअसल
क्रिस्ट्रल
फर्म
का
कर्ताधर्ता
जाहिद
खान
असलम
का
रिश्तेदार
हैै।
विज्ञापन
विज्ञापन
20
करोड़
की
संपत्ति
मिली
थी
छापे
में
असलम
के
ठिकानों
पर
लोकायुक्त
पुलिस
ने
वर्ष
2018
में
छापा
मारा
था।
तब
उसके
यहां
25
करोड़
से
ज्यादा
की
संपत्ति
मिली
थी।
असलम
अफसरों
की
सांठ-गांठ
से
बड़ी
बिल्डिंगों
के
नक्शे
मंजूर
कराता
था।
उसका
नाम
भूमाफिया
बाॅबी
छाबड़ा
से
भी
जुड़ा
था।
तत्कालीन
निगमायुक्त
ने
छापे
के
बाद
उसे
निलंबित
कर
ट्रेंचिंग
ग्राउंड
में
अटैच
कर
दिया
था,
लेकिन
फिर
भी
गलत
नक्शे,
काॅलोनी
सेल
के
काम
कराने
मेें
सक्रिय
था।
विज्ञापन
इसके
बाद
तत्कालीन
संभागायुक्त
पवन
शर्मा
ने
उसे
बर्खास्त
कर
दिया
था।
जांच
के
दौरान
पुलिस
को
पता
चला
है
कि
फर्जी
बिल
गिरोह
से
भी
असलम
जुड़ा
है।
अब
उससे
जुड़ी
फर्मों
को
भी
जांच
के
दायरे
में
लिया
गया
है।