Indore: इंदौर में एक लाख रुपये प्रति दस ग्राम जा सकता है सोना, अक्षय तृतीया पर भी भाव तेज

इंदौर
में
सोने
के
भाव
में
लगातार
तेजी
जारी
है।
अक्षय
तृतीया
पर
भी
भाव
में
तेजी
देखी
गई।
सोने
की
कीमत
97,700
प्रति
दस
ग्राम
तक
जा
पहुंची।
कारोबारियों
का
मानना
है
कि
अब
शादी
सीजन
शुरू
हो
चुका
है।
भाव
में
और
तेजी
आएगी।
सोने
की
कीमत
एक
लाख
रुपये
प्रति
दस
ग्राम
तक
जा
सकती
है।

Trending
Videos

ये
खबर
भी
पढ़ें: अक्षय
तृतीया
पर
निगम
को
मिली
100
इलेक्ट्रिक
गाड़ियां,
स्वच्छता
को
मिलेगी
नई
रफ्तार


विज्ञापन


विज्ञापन

सोने
के
भाव
में
तेजी
की
एक
वजह
शेयर
बाजार
में
मंदी
भी
है।
शेयर
बाजार
से
निवेशक
फिलहाल
दूर
है
और
वे
सोने-चांदी
में
निवेश
कर
रहे
है।
इस
कारण
भी
मार्केट
में
बहार
है।ज्वेलर्स
विजय
सोनी
का
कहना
है
कि
अक्षय
तृतीया
पर
भी
इंदौर
में
50
करोड़
से
अधिक
का
कारोबार
होता
है।
लोग
इस
दिन
सोना-चांदी
खरीदा
शुभ
मानते
है,क्योकि
इस
दिन
को
शास्त्रों
में
स्वयं
सिद्ध
मुहूर्त
माना
गया
है।
इस
दिन
सोना
खरीदने
से
घर
में
संपन्नता
बरकार
रहती
है।

अक्षय
तृतीय
के
बाद
विवाह
का
दौर
शुरू
हो
जाता
है।
इस
कारण
भी
सोने
के
आभूषणों
की
मांग
रहती
है।
इस
कारण
भी
सोने
के
भाव
में
तेजी
है।
इंदौर
में
आने
वाले
दिनों
में
सोने
के
भाव
प्रति
दस
ग्राम
एक
लाख
से
उपर
जा
सकते
है।
कुछ
दिनों
तक
जरुर
कीमतों
में
उतार-चढ़ाव
रह
सकता
है।
इंदौर
में
बुधवार
को
सोने
के
साथ
चांदी
में
भी
तेजी
दिखाई
दी।
चांदी
प्रति
किलो
98
हजार
पांच
सौ
रुपये
तक
पहुंच
गई।
वर्ष
2021
में
अक्षय
तृतीय
पर
सोना
47,
700
रुपये
प्रति
दस
ग्राम
था,
जो
चार
साल
बाद
बढ़कर
97,700
हो
गया।