पर्यटन
स्थलों
पर
पहुंचने
लगे
लोग
–
फोटो
:
अमर
उजाला
विस्तार
बारिश
के
बाद
इंदौर
के
आसपास
के
क्षेत्रों
में
हरियाली
छाने
लगी
हैै।
रविवार
को
दिनभर
सूरज
बादलों
की
अेाट
में
छुपा
रहा
और
रिमझिम
फुहारों
का
दौर
भी
चला।
गर्मी
और
उमस
से
परेशान
शहरवासियों
अब
हरियाली
से
आच्छादित
वादियों
का
रुख
कर
रहे
है।
रविवार
को
इंदौर
के
आसपास
के
प्राकृतिक
स्थलों
पर
भीड़
उमड़ी।
जानापाव,
जामगेट,रालामंडल,
चोरल
सहित
अन्य
क्षेत्रों
में
रौनक
रही।
लोगों
ने
यहां
प्राकृतिक
नजारों
के
अलावा
जामुन,
भुट्टों
का
लुत्फ
भी
लिया।
इन
स्थानों
पर
वन
विभाग
ने
गार्ड
भी
तैनात
कर
रखे
है,
ताकि
नदी
में
डूबने
की
घटनाएं
न
हो
सके।
इन
स्थलों
पर
चेतावनी
बोर्ड
भी
लगाए
गए
है।
हर
साल
इन
जगहों
पर
डूबने
के
हादसे
होते
है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कालाकुंड
ट्रेन
के
चलने
का
इंतजार
इंदौर
के
कालाकुंड
पातालपानी
ट्रेक
पर
रेल
विभाग
ने
ट्रेन
सेवा
भी
संचालित
की
है।
जो
जगह-जगह
स्टाॅपेज
लेती
है।
अभी
नए
ट्रेक
बिछाने
के
कामों
के
कारण
फिलहाल
उसका
संचालन
शुरू
नहीं
हो
पाया
है,
लेकिन
अब
लोगों
को
पातालपानी
में
ट्रेन
चलने
का
इंतजार
है।
इंदौर
खंडवा
रोड
पर
अभी
सड़क
निर्माण
चल
रहा
है।
इस
कारण
यहां
यातायात
भी
बाधित
होता
है।
इसके
चलते
लोग
चोरल,
कजलीगढ़
जाने
से
बच
रहे
है।