Indore: इंदौर में पहले पत्नी का गला घोंटा, फिर पति ने ट्रेन से कटकर दे दी जान

Indore: In Indore, first the wife was strangled, then the husband committed suicide by jumping in front of a t

ट्रेन
से
कट
कर
आत्महत्या।


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार

इंदौर
में
एक
व्यक्ति
ने
पत्नी
की
हत्या
के
बाद
खुद
आत्महत्या
कर
ली।
दोनों
में
अक्सर
विवाद
होते
थे,
लेकिन
सोमवार
दोपहर
पति
ने
पत्नी
का
गला
घोट
दिया।
परिवार
में
दो
बच्चे
है,
जो
अब
अनाथ
हो
गए।
पति
ने
हत्या
के
बाद
ट्रेन
से
कट
कर
जान
दे
दी।


विज्ञापन

Trending
Videos

लसूडिया
पुलिस
ने
बताया
कि
लक्ष्मण
पिता
रमेश
कुलकर्णी
अपनी
पत्नी
मणी
और
दो
बच्चों
के
साथ
फिनिक्स
टाउनशिप
में
रहता
था।
लक्ष्मण
कांटाफोड़
का
रहने
वाला
था,
लेकिन
रोजगार
की
तलाश
में
इंदौर
आ गया
था।
पति
और
पत्नी
में
आए
दिन
आर्थिक
तंगी
और
रोजमर्रा
की
जरुरतों
को
लेकर
विवाद
होता
था।
रविवार
रात
के
बीच
विवाद
हुआ था।
सोमवार
सुबह
लक्ष्मण
काम
पर
गया।


विज्ञापन


विज्ञापन

दोपहर
में
वह
लौटा
तो
फिर
दोनों
केे
बीच
विवाद
हुआ।
तब
दोनो
बच्चे
बाहर
खेल
रहे
थे।
लक्ष्मण
ने
मणि
का
गला
घोंट
दिया।
इसके
बाद
बच्चे
घर
मेें
लौटे
तो
मां
को
जमीन
पर
लेटा
देख
आस
पड़ोसियों
को
सूचना
दी।
पड़ोसियों
ने
देखा
कि
घर
बिखरा
पड़ा
था
और
मणि
के
शरीर
में
कोई
हरकत
नहीं
हो
रही
थी।
उन्होंने
पुलिस
कंट्रोल
रुम
फोन
लगाया।

मौके
पर
पहुंचकर
पुलिस
ने
शव
को
पोस्टमार्टम
के
लिए
पहुंचाया।
इस
बीच
लसूडि़या
क्षेत्र
में
ही
ट्रेन
से
कटकर
एक
व्यक्ति
के
कटने
की
सूचना
मिली।
मृतक
की
शिनाख्त
लक्ष्मण
के
रुप
मेें
हुई।
पुलिस
अफसरों
का
कहना
है
कि
तात्कालिक
विवाद
के
कारण
यह
घटना
हुई
हैै।
फिलहाल
बच्चों
को
ध्यान
उनके
रिश्तेदारों
को
रखने
के
लिए
कहा
गया
है।