इंदौर
नगर
निगम
ने
अग्रिम
संपत्तिकर
व
जलकर
भरने
की
तिथि
30
जून
की
गई
थी,
लेकिन
अंतिम
दिन
पोर्टल
ठीक
से
नहीं
चला।
जो
शहरवासी
व्यापार
व
नौकरी
के
सिलसिले
में
दूसरे
शहरों
में
रहते
है।
उन्हें
ऑनलाइन
टैक्स
भरने
में
काफी
दिक्कतें
आई।
पोर्टल
खुल
नहीं
पा
रहा
था।
इसके
बाद
मेयर
पुष्य
मित्र
भार्गव
ने
अग्रिम
टैक्स
जमा
करने
की
तिथि
31
जुलाई
तक
बढ़ा
दी।
जिन
शहरवासियों
ने
अभी
तक
अग्रिम
टैक्स
नहीं
भरा
है।
वे
इस
छूट
का
फायदा
उठा
सकते
है।
निगम
अग्रिम
टैक्स
जमा
करने
पर
6.25
प्रतिशत
की
छूट
देता
है।
विज्ञापन
Trending
Videos
इंदौर
में
पांच
लाख
से
ज्यादा
संपत्तिकर
व
जलकर
के
खाते
हैै।
दोनो
के
टैक्स
से
नगर
निगम
को
हर
साल
विकास
कार्यों
के
लिए
बड़ी
राशि
मिलती
है।
इसके
अलावा
निगम
अग्रिम
टैक्स
भरने
वालों
के
लिए
भी
छूट
देता
है।
अग्रिम
टैक्स
भरने
की
तिथि
30
जून
थी,
लेकिन
अब
उसे
एक
माह
के
लिए
बढ़ा
दिया
गया
है।
सोमवार
को
इंदौर
नगर
निगम
के
काउंटरों
पर
टैक्स
भरने
वालों
की
भीड़
नजर
आई।
विज्ञापन
दूसरे
शहरों
में
रहने
वाले
लोगों
ने
ऑनलाइन
टैक्स
भी
भरा,
लेकिन
ज्यादातर
लोगों
को
दिक्कतों
का
सामना
करना
पड़ा।
पोर्टल
ठीक
से
काम
नहीं
कर
रहा
था।
इस
कारण
कई
करदाता
चाहकर
भी
टैक्स
नहीं
भर
पाए।
शाम
तक
टैक्स
भरने
की
समस्या
आई।
राजस्व
समिति
प्रभारी
निरंजन
सिंह
चौहान
ने
कहा
कि
अग्रिम
कर
के
रुप
में
30
जून
तक
20
करोड़
रुपये
का
टैक्स
जमा
हुआ है।
31
जुलाई
तक
बढ़ाई
तिथि
मेयर
पुष्य
मित्र
भार्गव
ने
कहा
कि
जलकर
व
संपत्तिकर
अग्रिम
भरने
वालों
को
एक
माह
तक
अतिरिक्त
छूट
दी
गई
है।
अब
करदाता
31
जुलाई
तक
टैक्स
भर
सकते
है।
अगस्त
तक
नगर
निगम
खुद
का
पोर्टल
भी
शुरू
करेगा।