इंदौर
में
लक्ष्मीबाई
रेलवे
क्रासिंग
पर
आकार
ले
रहे
ब्रिज
का
निरीक्षण
करने
शुक्रवार
को
नगरीय
प्रशासन
मंत्री
कैलाश
विजयवर्गीय
करने
पहुंचे।
तीन
भुजा
वाले
इस
ब्रिज
का
काम
हाल
ही
में
शुरू
हुआ है।
यह
जेड
आकार
की
डिजाइन
लोक
निर्माण
विभाग
ने
स्वीकृत
की
है।
अफसरों
ने
कहा
कि
रोड
नेटवर्क
के
हिसाब
से
ब्रिज
की
डिजाइन
बनाई
है।
ब्रिज
की
चौड़ाई
कम
होने
पर
मंत्री
ने
सवाल
पूछे
तो
उन्होंने
कहा
कि
जितनी
जगह
थी,उसके
हिसाब
से
चौड़ाई
रखी
गई।
विज्ञापन
Trending
Videos
दौरे में
शामिल
यातायात
समिति
सदस्य
अतुल
शेठ
ने
कहा
कि
यहां
रेलवे
का
माल
गोदाम
है।
भारी
ट्रक
व
ट्राले
भी
ब्रिज
से
होकर
गुजरेंगे।
इससे
यातायात
प्रभावित
होगा।
मंत्री
विजयवर्गीय
ने
कहा
कि
ब्रिज
के
लिए
जो
जमीन
आवश्यक
है।
उसका
प्रस्ताव
बनाकर
भेजे।
जमीन
सरकार
मुहैया
कराएगी।
विज्ञापन
सेठ
ने
कहा
कि
जेड
आकार
की
डिजाइन
के
कारण
वाहनों
को
मुड़ने
में
दिक्कत
आएगी।
इसके
लिए
भुजा
की
चौड़ाई
पर्याप्त
होना
चाहिए।
ब्रिज
का
टर्निंग
रेडियस
भी
18
मीटर
चाहिए।
अभी
12
मीटर
है।
तीन
भुजा
वाले
एक
ब्रिज
की
एक
भुजा
एमआर-4
और दूसरी
गौरीनगर
वाले
हिस्से
में
उतरेगी।
मंत्री
विजयवर्गीय
ने
कहा
कि
वाहनों
की
सुविधा
के
अनुसार
नए
सिरे
से
डिजाइन
तैयार
कराए।
भोपाल
के
90
डिग्री
के
ब्रिज
के
बाद
इस
ब्रिज
की
डिजाइन
को
लेकर
भी
सवाल
उठ
रहे
थे।
इसके
बाद
मंत्री
ने
निर्माण
स्थल
पर
आकर
डिजाइन
देखी।