Indore: विधायक उषा ठाकुर ने कहा-धर्मांतरण के आरोपियों के अंगों को काट देना चाहिए

भाजपा
विधायक
उषा
ठाकुर
ने
उत्तर
प्रदेश
में
धर्मांतरण
रैकेट
के
आरोपी
छांगुर
बाबा
को
लेकर
विवादास्पद
टिप्पणी
की
है।
उन्होंने
कहा
कि
इस
तरह
के
आरोपियों
के
हाथ,पैर

निजी
अंगों
को
काट
देना
चाहिए।
सख्त
सजा
मिलेगी
तो
भविष्य
में
इस
तरह
का
अपराध
करने
का
दुस्साहस
लोग
नहीं
करेंगे।


विज्ञापन

Trending
Videos

उन्होंने
कहा
कि
छांगुर
जैसे
लोग
शरीयत
मानता
है
तो
सजा
भी
उसके
अनुसार
ही
मिलना
चाहिए।
जब
तक
इस
तरह
की
सख्त
सजा
नहीं
दी
जाएगी।
तब
तक
धर्मांतरण

लव
जिहाद
से
जुड़े
अपराध
बंद
नहीं
होंगे।
विधायक
ठाकुर
कलेक्टर
कार्यालय
की
बैठक
में
शामिल
होने
आई
थी।


विज्ञापन


विज्ञापन

उन्होंने
कहा
कि
छांगुर
जैसे
लोग
आस्था
के
नाम
पर
जिंदगी
बर्बाद
कर
रहे
है।
इस
तरह
के
लोग
गली
मोहल्लों
में
मिल
जाएंगे,
लेकिन
नागरिकों
को
उन
लोगों
के
बहकावे
में
नहीं
आना
चाहिए।
भोपाल
में
हुई
लव
जिहाद
की
घटना
को
लेकर
कहा
कि
ये
भारतीय
संविधान
में
विश्वास
नहीं
करते
है।
वे
शरीयत
मानते
है
तो
फिर
सजा
भी
वैसी
ही
मिलना
चाहिए।

कठोर
सजा
मिलेगी
तो
उदाहरण
बन
जाएंगे।
आपको
बता
दें
कि
छांगुर
पर
लालच
देकर
धर्मांतरण
के
लिए
उकसाने
का
आरोप
है।
यूपी
एटीएस
ने
छांगुर
सहित
चार
लोगों
को
गिरफ्तार
किया
है।
ये
लोग
संगठित
गिरोह
चलाते
थे।
वे
लालच
देकर,
इलाज
कराकर
हिन्दू
परिवारों
को
धर्मांतरण
के
लिए
उकसाते
है।